बाड़मेर में कांग्रेस की युवा शक्ति यात्रा एवं युवा संवाद का आयोजन

बाड़मेर शहर के आदर्श स्टेडियम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा, युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने एवं कांग्रेस पार्टी की विचार धारा के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु वाहन रैली का आयोजन किया गया ।
इस रैली का नेतृत्व कांग्रेस नेता आजाद सिंह राठौड़ द्वारा किया गया । यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई सभा स्थल तक पहुंची ।
मुख्य मार्गों पर बाड़मेर के युवाओं व स्थानीय नागरिकों द्वारा , जगह जगह पर कांग्रेस नेता आजाद सिंह राठौड़ का माल्यार्पण व पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया ।
इस रैली में बाड़मेर विधान सभा व शहर के हज़ारों युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
इस रैली में युवाओं द्वारा कांग्रेस जिंदाबाद के नारे भी लगाये गए ।
रैली के समापन पर सभा का आयोजन किया गया जिसमे छत्तीस कौम के युवा उपस्थित रहे ।
इस सभा में अतिथि के तौर पर पूर्व प्रधान (शिव ) श्री उदाराम जी मेघवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्षा मूली चौधरी,महिला कांग्रेस उपाध्यक्षा गंगा देवी ,पूर्व सरपंच श्री गोरधन सिंह , पार्षद श्री किशोर शर्मा , पार्षद श्री नरेश देव सारण, पार्षद श्री सोहन लाल मंसूरिया, कांग्रेस किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री रूपराम सारण , जैसलमेर के युवा नेता श्री हरीश धनदे , श्री महावीर बोहरा, कांग्रेस के युवा नेता श्री लक्ष्मण गोदारा, श्री इमरान खान गौरी, एन. एस.यू. आई. बाड़मेर अध्यक्ष श्री भूराराम गोदारा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे
कार्यक्रम में आजाद सिंह राठौड़ ने बेरोजगारी , गरीबी , भ्रष्टाचार जैसे ज्वलन्त मुद्दे उठाते हुए कहा कि “वर्तमान सरकार जो केंद्र और राज्य में है वो केवल सत्ता का सुख भोग रही है वहीं दूसरी तरफ आम आदमी एवं युवाओं के सामने गरीबी व बरोजगारी की समस्याएँ है जो की आत्मसम्मान को ठेस के सामान है “
श्री आजाद सिंह राठौड़ ने कहा की आत्मसम्मान पे लगी इसी ठेस का बदला मौजूदा सरकार से लेना है ।
वहीं मंचासीन गणमान्य अतिथीयों ने कहा की अब युवाओं को वरिष्ठ एवं अनुभवी लोगों के मार्गदर्शन में नेतृत्व करना चाहिए ।
वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ हल्ला बोला और कहा की आम जनता के अपमान का बदला , कांग्रेस को वोट दे कर लिया जाए और सुशासन की स्थापना की जाए ।
इस कार्यक्रम में युवा नेता श्री मेवाराम गर्ग ने सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।
इमरान खान गौरी व आशु सिंह मिठड़ा ने भी अपने साथियों सहित कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।
मंच संचालन श्री ग़ुलाम खान “नेगरडा “ ने कीया ।

error: Content is protected !!