दिनांक 24-03-2018 को श्रीमती किरण कंवर पत्नी स्व0 श्री अर्जुन सिह निवासी उगमपुरा, नोखा के साथ कैमल फार्म के पास, कोटड़ी रोड़, बीकानेर में बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आये 05 अज्ञात व्यक्तियों ने किराये की इनोवा गाड़ी नम्बर आरजे-44-टीए-0069 को रूकवाकर श्रीमती किरण कंवर के साथ मारपीट कर 15.00 लाख रूपये का भरा थेला लूटकर ले जाने के प्रकरण का खुलासा कर 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में व्यास कॉलोनी पुलिस थाना ने सफलता प्राप्त की है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक, बीकानेर श्री सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि दिनांक 24-03-2018 को श्रीमती किरण कंवर अपने पिता भंवर सिंह, भाई दुर्गा सिंह व अन्य के साथ बीकानेर से किराये की इनोवा गाड़ी नम्बर आरजे-44-टीए-0069 लेकर मोरखाना जा रहे थे, बीकानेर से रवाना होने के बाद पीछे से एक सफेद रंग की बिना नम्बर बोलेरेा गाडी आई और इनकी गाड़ी के आगे आकर खड़ी कर दी उसमे 5 जने बाहर आये व उनके हाथों मे लाठिया थी और एक जने चाबी निकाल कर अपने पास रख ली और गेट खोलकर मारपीट श्रीमती किरण कंवर के हाथ से थैला छीनकर भाग गये जिसमे 15.00 लाख रूपये थे। इस घटना
पर पुलिस थाना व्यास कॉलोनी में धारा 341,323,382,143 आई.पी.सी. में पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस अधीक्षक, बीकानेर के निर्देश पर व सी.ओ. सदर श्री राजेन्द्रसिह जी के नेतृत्व मे थानाधिकारी व्यास कॉलोनी श्री हरजिन्द्र सिंह ने थाना स्तर पर प्रकरण को ट्रेस आउट करने के लिए एक टीम का गठन किया गया। इस प्रकरण को ट्रेस आऊट करने के लिए उप निरीक्षक श्री रामप्रताप गोदारा मय साईबर सैल के कानि0 दीपक यादव, जयनारायण व्यास कलोनी थाना के हैड कानि. श्री अब्दुल सत्तार, श्री जगदीश प्रसाद बिश्नोइर्, श्री लक्ष्मण तथा कानिस्टेबल श्री सवाई सिह व श्री अनिल कटैवा की टीम गठित कर प्रकरण को ट्रेस आउट के लिऐ लगाया गया। प्रकरण गम्भीर प्रकृति का होने कारण लगातार कठोर परिश्रम मेहनत वा लगन से अपनी दक्षता का परिचय देते हुऐ डकैती की घटना पर्दाफाश कर आरोप (1) अरूण जांदु, (2) रेवन्त राम जाट को नामजद कर गिरफ्तार किया तथा एक बाल अपचारी (3) श्रवण चौधरी पुत्र गोपाल जाट उम्र 17 साल निवासी चौधरी कलोनी बीकानेर को निरूध कर उसकी निशान देही से 20,675/- रूपये बरामद कर किये गये। इनके अन्य साथी अभियुक्तगण तौलाराम जाट निवासी बरसिंगसर तथा गणेश जाट झाडली, जेठाराम जाट तीनों ही फरार है।
तरीका-ए-वारदात:-
दिनांक 24-03-2018 को श्रीमती किरण कंवर अपने परिवार के साथ इनोवा गाड़ी से सवार होकर अपने गांव जा रही थी । जिसके पास 15.00 लाख रूपये की भनक अपराधियों को लगने पर उन्होंने मात्र दो घंटा मे डकैती की योजना बनाकर एक अरूण जांदु जो कि राजु गैग ठेहठ का गुर्गा है जिसने आदतन अपराधी तौलाराम से मोबाईल से सम्पर्क कर कोर्ट के अंदर बुलाकर पुरी योजना को अंजाम देने के तैयारी की और एक नई गाड़ी उपलब्ध करवाने तथा और अन्य व्यक्तियों की मौका पर व्यवस्था करने की जिम्मेवारी तौलाराम को सपुर्द की तौलाराम अपने सहयोगी गणैशाराम जाट, रैवत राम जाट, जैठाराम, श्रवण चौधरी को तैयार कर अपने साथ लाया। उसके बाद ज्यांे ही मुस्तगीस पार्टी इनोवा गाडी लेकर रवाना होकर निकली उसी के पीछे ही अपनी नई बोलेरो गाड़ी से पीछा कर कोटडी गांव मे गंदे पानी की डिग्गीयो क्रोस करते ही सुनसान जगह पर जाकर इनोवा को रूकवाकर लाठीयो वा हथियारो से लैस होकर किरण कवंर वा इसके साथ परिवार जनो को मारपीट कर 15.00 लाख रूपये लुट कर लेकर फरार हो गये और कोटड़ी से गीगासर के रास्ता से होकर बरसिंगसर जाकर रूके और वहां जाकर आपस मे राशि का बंटवारा कर अलग हो गये।
प्रकरण का पटाक्षेप करने तरीका ए घटना क्रम
प्रकरण गम्भीर प्रकृति का तथा अज्ञात व्यक्तियो के विरूद्ध दर्ज हुआ था। जो पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस थाना जेएनवीसी की टीम ने सभी ऐगलों पर कार्य करना शुरू किया। जिसमे अनुसंधान अधिकारी को मिली मुखबिर सुचना तथा इन सुचनाओं को साईबर सैल के श्री दीपक कानि. से तकनीकी अनुसंधान व तथा अपराधियों का आने जाने का रूट की सुनिश्चित के करने लिए श्री सवाई सिह वा अनिल कानि. ने सीसीटीवी कैमरो पर कार्य कर रूट का सही आंकलन कर सभी एंगलो से विषलेषण कर अज्ञात व्यकितयो का नामजद किया जिनमे अरूण जांदु, तौलाराम, गणैश जाट, रेवतराम जाट, जैठाराम जाट श्रवण चौधरी को नामजद किया गया। इस वारदात को सुलझाने वाले पुलिस कर्मियों को पुरूस्कृत किया जावेगा।