विख्यात ब्रिटिश सुपर मॉडल नोआमी कैंपबेल ने सूर्यनगरी जोधपुर में अपने बॉयफ्रेंड व्लादिमीर डोरोनिन के जन्मदिन की दो दिवसीय पार्टी में करीब 150 करोड़ रुपए खर्च किए। पार्टी तो बुधवार को ही खत्म हो गई, लेकिन गुरुवार को भी इसकी रौनक मेहरानगढ़ और उम्मेद भवन में ही नहीं, बल्कि पूरे जोधपुर में बरकरार है। वैसे तो विश्वविख्यात जोधपुर के महल में कई पार्टियां हुई, लेकिन नाओमी की पार्टी को अब तक की पार्टियों से अलग माना जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक रॉयल अंदाज में हुई बर्थ-डे पार्टी के मीडिया राइट्स न्यूयार्क की ‘पेज सिक्स’ मैग्जीन को 600 करोड़ रुपए में बेच दिए है। अपने बॉयफ्रैंड की बर्थ-डे पार्टी में नाओमी ने काफी पैसा खर्च किया। मेहरानगढ़ दुर्ग में 6 नवंबर की रात को हुई ‘हग पार्टी’ में नामी विदेशी सेलिब्रिटिज की परफॉर्मेस रखी गई। एक्ट्रेस और सिंगर डायना रॉस, सिंगर माइक जैगर, ब्लैक आइड पीस गु्रप, ग्रेस जोंस, सुपर मॉडल कैट मॉस, डोंटा टेल्टा, जॉर्जियो अरमानी सहित अन्य सितारों को पार्टी में रंग जमाने के लिए करोड़ों रुपए दिए गए।
पार्टी में मास्को, लंदन, पेरिस सहित साउथ अफ्रिका और अन्य देशों से आने वाली सेलिब्रिटिज के लिए चार्टर प्लेन लगाए गए, कई लग्जरी कारें भी मेहमानों के लिए लगाई गई।
पार्टी में शामिल होने जोधपुर पहुंचे 200 से अधिक बॉलिवुड, हॉलीवुड सितारों और अन्य मेहमानों का रॉयल राजस्थानी परम्परा के मुताबिक स्वागत किया गया। नाओमी और उनके व्लादिमीर के लिए फैशन डिजाइनर राघवेन्द्र सिंह एवं मनीष ने राजस्थानी की प्रसिद्ध मारवाड़ी ड्रेसेस डिजाइन की।
लजीज व्यंजन बनाने के लिए ताज ग्रुप के साथ रूस के छह कुक बुलाए गऐ थे। साउंड सिस्टम, लेजर और बीम लाइटों सहित स्टेज सजाने का सामान मुंबई में लाया गया। राजसी ठाठ-बाट से हुई दो दिवसीय पार्टी की कवरेज करने के लिए न्यूयॉर्क की ‘पेज सिक्स’ मैग्जीन के चार फोटोग्राफर जोधपुर आए। ‘पेज सिक्स’ मैग्जीन बर्थ-डे पार्टी का कवरेज जनवरी 2013 के संस्करण में प्रकाशित किया जाएगा। ‘हग पार्टी’ में सुपर मॉडल नाओमी ने राजस्थानी लहंगा और व्लादिमीर सिर पर जोधपुरी साफा और बंद गले का सूट पहन रखा था।
जोधपुर राजपरिवार के सदस्यों का कहना है कि इस तरह की पार्टी मेहरानगढ़ दुर्ग में ही उद्योगपति अरुण नायर और अभिनेत्री लिज हर्ले के विवाह के मौके पर हुई थी। पार्टी में शामिल होने आए मेहमान गुरुवार को लौट गए।