नगर स्थापना दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में, अपूर्व उत्साह का माहौल
बीकानेर। 11 अप्रेल। बीकानेर नगर स्थापना दिवस आगामी 17 अप्रेल को अक्षय द्वितीया को मनाया जायेगा। नगर स्थापना दिवस पर राव बीकाजी संस्थान की ओर से अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए राव बीकाजी संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गिरिजाशंकर शर्मा ने बताया कि इन कार्यक्रमों का शुभारंभ 14 अप्रेल शनिवार को प्रातः 10 बजे होगा जो कि दिनांक 17.04.2018 तक चलेगा। कार्यक्रमों की श्रंृखला अनूठे, दुर्लभ और प्राचीन सिक्कों की प्रदर्शनी के साथ आरम्भ होगी। प्रदर्शनी के संयोजक श्री अजीज भुटटा ने बताया कि बीकानेर नगर की स्थापना के 530 वर्ष पूर्ण होने पर नगर वासियों को ये प्रदर्शनी एक सौगात है। इिस प्रदर्शनी का आयोजन महारानी सुदर्शन कला दीर्घा, जुबिली नागरी भण्डार, लालजी के सामने, स्टेशन रोड, बीकानेर में होगा। सिक्कों तथा डाक टिकिटों के सुविख्यात संग्रहक श्री भारत भूषण गुप्ता इस बार बीकानेर वासियों के लिये विशाल, अमूल्य और अनूठे सिक्कों तथा डाक टिकिटों को प्रदर्शित करेंगे। इनमें मुगल काल, ईस्ट इण्डिया कंपनी सहित आजाद भारत के अनूठे सिक्के और अलग अलग दौर के भारतीय करंसी नोट एवं डाक टिकिट दर्शकों को दांतो तले अंगुली दबाने का मजबूर कर देंगे। इतना बड़ा कलेक्शन बीकानेर के आमजन को पहली बार देखने को मिलेगा। अजीज भुटटा ने बताया कि इसका उद्घाटन दिनांक 14.04.2018 को प्रातः 10 बजे होगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री महावीर रांका, अध्यक्ष, नगर विकास न्यास एवं श्री अनिल गुप्ता, संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर, बीकानेर श्री आर के जायसवाल, सचिव, नगर विकास न्यास, श्री शैलेन्द्र देवड़ा, अति. जिला कलक्टर, नगर, बीकानेर करेंगे। इस प्रदर्शनी के बारे में जानकारी देते हुए राव बीकाजी संस्थान के सदस्य संजय पुरोहित ने बताया कि इस प्रदर्शनी में बीकानेर स्टेट के काल के समस्त राजाओं की सूची, उस दौर के डाक टिकिट, कोर्ट टिकिटों के साथ बीकानेर स्टेट के सभी प्रकार के सिक्कों को प्रदर्शित किया जायेगा। भुटटा ने बताया कि यह प्रदर्शनी दिनांक 14.04.2018 से दिनांक 16.04.2018 तक प्रतिदिन को प्रातः 10 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक दर्शकों के अवलोकन के लिये खुली रहेगी।
(संजय पुरोहित)
संवाद प्रेषक, राव बीकाजी संस्थान,
बीकानेर
