फ़िरोज़ खान
बारां 13 अप्रेल । किशनगंज व शाहाबाद क्षेत्र में निवासरत खैरूआ समुदाय को सहरिया समुदाय के समान पैकेज देने की मांग लम्बे समय से की जा रही है । इसको देखते हुए राज्य सरकार बजट घोषणा में खैरूआ समुदाय को घी,तेल,दाल का निःशुल्क पैकेज देने की घोषणा की थी । मगर उसके बाद भी अभी तक इनको नही दिया जा रहा है । किशनगंज क्षेत्र में सबसे ज्यादा 850 परिवार पींजना में रहते है । वही खेरुना, पिंजनी, पिपलघटा, बिलासगढ़, खैरपुर,गांव में निवास करते है । इन गांवों के लोगों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राशन सामग्री में सहरिया समुदाय के समान लाभ देने की घोषणा की गई थी । मगर अभी तक भी लाभ नही दिया जा रहा है । उंन्होने प्रसाशन से लाभ देने की मांग की गई है । इस तरह शाहाबाद क्षेत्र में चंदनहेडा, स्वांस, आदि गांवों में निवास करते है । खेरुना निवासी बिशनलाल ने बताया कि अभी वर्तमान में 2 रुपए किलो की दर गेँहू मिल रहा है । हमारी मांग थी कि सरकार द्वारा सहरिया समुदाय को निशुल्क गेँहू व पैकेज दिया जा रहा है । इसी तरह खैरूआ समुदाय को निशुल्क दिया जाए । इस मांग पर राज्य सरकार ने बजट में घोषणा तो कर दी मगर अभी तक लागू नही किया गया । वही लालाराम खैरूआ निवासी पीजना ने बताया कि गेँहू व पैकेज की सुविधा जल्द से जल्द दी जावे । इस सम्बंध में एचआरटीसी बारां के कॉडिनेटेर ने कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी हरलाल मीणा से बात की तो बताया कि अभी खैरूआ समुदाय के लिए अप्रेल माह से खाद्यान की स्वीकृति आयी है । राशनकार्ड उपभोक्ताओं को 35 किलो गेँहू निःशुल्क वितरण किया जावेगा । पैकेज की स्वीकृति आना बाकी है वह जल्द ही आ जावेगी ।