स्वच्छता को लेकर जनजागरण किया

जिला प्रषासन कि ओर से चलाए जा रहे हो उज्जलो जैसाण कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत उण्डा की सरपंच श्रीमति निम्बु देवी एवं ग्राम विकास अधिकारी सुनिल कुमार कि अध्यक्षता में बैठक आयोजित कि गई जिसमें स्वच्छता को लेकर जनजागरण किया दल प्रभारी राजन कुमार माली एवं सदस्य गुमानाराम, आषाराम, राउराम, वार्ड पंच जगमाल खां, समाजसेवी उम्मेदा राम ने स्वच्छ भारत मिषन कि जानकारी दी प्रभारी राजन कुमार एवं डीआरजी सदस्यों ने खुले में शौच नही जाने व शौचालय का उपयोग करने सफाई व्यवस्था बनाये रखने के आव्हान कर ग्रामीणो को खुले में शौच करने पर दुष् परिणाम के बारे में जानकरी दी।

error: Content is protected !!