कोटा फ्रेश दूध की थैली के अंदर निकली छिपकली

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 26 अप्रेल । कस्बे के रामदेव मोहल्ला निवासी रविन्द बैरवा ने बताया कि गुरुवार रात्रि को पास कि किराने कि दुकान से मेरा भान्जा 500 ग्राम की कोटा फ्रेश दुध की पेकिंग थेली लेकर आया जिसको शुक्रवार को सुबह मेरी पत्नि रेखा बाई द्बारा चाय बनाने के लिये खोला तो उसके अन्दर से मरी हुई छिपकली निकली । जिसकी जानकारी दी तो पुरे परिवार के लोग थोडी देर के लिये तो सुन्न रह गये । छिपकली निकलने कि सुचना कोटा फ्रेश सीसवाली डीलर लेखराज नागर को दी गई । जो मोके पर आकर हकीकत जानी और कोटा फ्रेश दुध डेयरी कोटा ऑफिस में बात करने को कहा तथा इसकी जानकारी जिला कलक्टर डा० एसपी सिंह बारां को दी। जिन्होने खाद्य सुरक्षा ईन्सपेक्टर राजेन्द्र कुमार रामचन्द्रानी को जांच करने के निर्देश दिए । निर्देश मिलने पर दोपहर को को सीसवाली पहुच कर कोटा फ्रेश दुध की थेली के चार सेम्पल लिये गये जिनको जॉच के लिये कोटा भेजा जायेगा जॉच मे अगर कमी मिलने पर आगे कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!