पीएम आवास की दूसरी किश्त नही मिली कैसे होगा निर्माण कार्य

फ़िरोज़ खान
बारां 26 अप्रेल । खाखरा ग्राम पंचायत के गांव जेसवा व सुंडा चैनपुरा के करीब 8 लोगो की पीएम आवास की दूसरी किश्त का भुकतान अभी तक भी नही हुआ है । सुंडा चेनपुरा निवासी विधवा महिला रामसुखि सहरिया को पीएम आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुआ था । जिसकी प्रथम किश्त 2017 मिल गयी थी । उसमें उसने आवास का निर्माण करवा लिया । मगर दूसरी किश्त अभी तक भी नही मिली इस कारण मकान का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है । इसी तरह जेसवा निवासी दाखा बाई, काली बाई, मंजू बाई, भूला बाई, ओकरी बाई, सीमा बाई, द्वारक्या बाई को भी पीएम आवास मिले थे । इनको भी प्रथम किश्त 2017 में मिली थी उसके बाद अभी तक भी दूसरी किश्त का भुकतान नही हुआ है । इस इन लोगो के आवास भुकतान के अभाव में अधूरे पड़े हुए है । इन लोगो ने बताया कि भुकतान नही मिलने की शिकायत राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज करवाई जा चुकी है । उसके बाद भी अभी तक समाधान नही हुआ तो इन लाभार्थियों ने 17 अप्रेल को एक लिखित शिकायत प्रधानमंत्री के नाम भी की है । जिसमें पीएम आवास की भुकतान की मांग की है । इन लोगो ने यह शिकायत डाक से भेजी है । विकास अधिकारी दिवाकर मीणा किशनगंज ने बताया कि इन लाभार्थियो के बैंक खाते जन-धन के है जिनमे 50000 हजार से ज्यादा की राशि ऑनलाइन जमा नही हो रही है । जबकि पीएमवाई 2016-17 के आवासों की दित्तीय किस्त 60000 /-की होती है । इन लाभार्थियों का भुगतान किया गया परन्तु रिजेक्ट हो गया । यदि बैंक ऐसे लाभार्थियो के खातों को जन-धन से सामान्य खातों मे परिवर्तित कर देवें या खातो की लिमिट बढ़ा देवें तो इन्ही खातो मे इनका भुगतान हो जाएगा । और नया खाता बदलने के लिऐ ऑनलाईन रिक्वेस्ट भी स्टेट लेवल पर भेज रखी है । इस प्रकार की प्रोबलम स्टेट बैंक के जन-धन से उत्पन्न हुई । सामान्य खातों में बैंक सिस्टम परिवर्तन नही कर पाने के कारण लाभार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इसके लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करा रखा है । जल्द ही समाधान करवाकर इन लाभार्थियों की किश्ते डलवा दी जावेगी । वही विकास अधिकारी किशनगंज ने बताया कि ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 51लाभार्थियों द्वारा राशि का दुरूपयोग किया गया है । इन लाभार्थियों ने किश्ते भी उठा ली मगर अभी तक आवास निर्माण नही करवाये गए है । इसके लिए पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी जाते है तो उनको धमकाकर भगा दिया जाता है ।

error: Content is protected !!