बीकानेर। भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान [आईसीएसआई] के बीकानेर चैप्टर द्वारा आईसीएसआई टीचर्स कांग्रेस-2018 का आयोजन यहां 29 अप्रेल, रविवार को होटल राजमहल में होगा। संस्थान के बीकानेर चैप्टर चेयरमैन सीएस गिरिराज जोशी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार गौड़ होंगे वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालों में कंपनी सचिव संस्थान के पूर्व अध्यक्ष श्याम अग्रवाल, मोटिवेशनल गुरु डा. गौरव बिस्सा मौजूद रहेंगे। कार्यप्रभारी महेश कुमार स्वर्णकार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत के आर्थिक विकास में प्रोफेशनल्स की भूमिका और उसमें प्रशिक्षकों का उचित मार्गदर्शन पर वार्ता रहेगा।