विशाल निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविर का शुभारंभ

विश्व विख्यात संत स्वामीश्री कृष्णांनद जी महाराज द्वारा स्थापित भारतीयसेवासमाज, डालमियासेवाट्रस्ट दिल्ली एवं मालू परिवार नरेना जयपुर के संयुक्त तत्वावधान मे श्री दादूपीठ नारायणा मे विशाल निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविर का शुभारंभ पुज्य स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन से हुआ । शिविर का शुभारंभ करते हुए श्री दादूपीठाचार्य श्रीश्री गोपालदास जी महाराज ने पुज्य स्वामीश्रीकृष्णांनदजी महाराज द्वारा स्थापित संस्थान द्वारा अनुकरणीय सेवा अभियान को आशीर्वाद दिया। संस्थान प्रभारी कैलाशसिंह रतनू एव टीम को आशीर्वाद प्रदान किया। शिविर संयोजक शिवरतन मालू ने पुज्य स्वामी जी के कई संस्मरण जनता से साझा किये। वरिष्ठ उधोगपति समाजसेवी संजय डालमिया के सेवा सरोकारों की जानकारी दी । शिविर मे रोगियों का पहुँचना जारी है । महाराज श्री ने इस क्षेत्र मे सेवा काय॔ का आमंत्रण दिया …

error: Content is protected !!