देश के विकास में कंपनी सचिव की भूमिका महत्वपूर्ण

बीकानेेर। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान बीकानेर के सहयोग से 29,04,2018 को होटल राजमहल में ICSI teachers congress 2018 का आयोजन किया गया। बीकानेर चैप्टर के चेयरमैन cs गिरिराज जोशी ने बताया कि ICSI teachers congress 2018 अध्यापक संगोष्ठी के अध्यापक की महत्ता, गौरवशाली भारत के लिए वितीय सदस्यों से संबंधित पर चर्चा हुई । संगोष्ठी में मुख्य अथिति श्री तरुण कुमार गौड़ (जिला शिक्षा अधिकारी उप पंजीयक कार्यालय ) बीकानेर से थे । कायर्क्रम की अध्यक्षता भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के पूर्व अध्यक्ष श्याम जी अग्रवाल ने की । श्याम अग्रवाल ने कपनी सचिव शब्द को पुरातन धर्म अनुरूप परिभाषित कर इसे वर्त्तमान परिषेक में महती आवश्यक इसे वर्तमान प्रवेशक में महती आवश्यकता बताया । श्री तरुण गोड़ ने बताया कि देश के विकास में कंपनी सचिव महत्वपूूर्ण भूमिका निभा रहे है। कार्यकम में श्री लष्मी चंद पुरोहित व काउंसलर डॉ अजय जोशी ने भी अध्यापको की भूमिका पर अपने अपने विचार वक्त किया । इस कार्यकम में motovatiln guru श्री गौरव जी बिस्सा ने बताया कि अध्यापको को भी अपने स्वयंम आत्मन चिंतन करना चाहिए तभी वह देश के भविष्य बना सकते है
कार्यकम का मंच संचालन श्री किशोर सिंह राजपिरोहित एवं cs ताराचंद प्रजापति दुवारा किया गया ।
Insolvency profession एवम company secratry हिमांशु शर्मा ने कम्पनी सचिव कोर्स की पूर्ण
रुपरेखा प्रस्तुत की गई एवम वर्तमान दौरा में परिवर्तन हो रहे कानूनों में cs की भूमिका पर चर्चा की गईं।

error: Content is protected !!