बीकानेर ( का.स.) आम जनता के हृदय पटल पर पुलिस के प्रति निडरता की छाप छोड़ने वाले एवं अपराधियों में खौफ पैदा करने वाले जांबाज़ पुलिस अधिकारी अरविंद भारद्वाज द्वारा कोट गेट थाना पुलिस जॉइन करने पर के.ई.एम. रोड युवा व्यापार संघर्ष समिति ने थाना परिसर में इनका स्वागत किया । यह जानकारी देते हुए समिति के समाजसेवी युवा अध्यक्ष श्याम मोदी ने कहा कि हम आम जनों को भो पुलिस वालों का हौंसला बढ़ाना चाहिए । तथा जहां आवस्यकता पड़ने पर हमे निडर होकर इनकी मदद करनी चाहिए । इस अवसर पर मोदी ने अपनी सम्पूर्ण कार्यकारिणी को भी आमंत्रित किया है ।.
