बीकानेर, 3 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार 2018 के तहत गुरूवार को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित हुए शिविरों में 453 प्रकरण निस्तारित किए गए।
कार्यवाहक जिला कलक्टर यशवंत भाकर ने बताया कि उपखंड स्तर पर आयोजित राजस्व शिविरों में श्रीडूंगरगढ़ में 3, पूगल में 8, लूणकरनसर में 14, कोलायत में 3, नोखा में 10 प्रकरणों सहित कुल 39 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें धारा 136 के 17 , धारा 53 का 1, धारा 88 के 5, गैर खातेदारी से खातेदारी के 15, धारा 83, 183,212 का 1 प्रकरण शामिल है।
भाकर ने बताया कि तहसीलदार राजस्व न्यायालयों के तहत कुल 419 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें लूणकरनसर में 91, पूगल में 68, श्रीडूंगरगढ में 85, नोखा में 67, कोलायत में 108 प्रकरण निस्तारित हुए। इनमें से धारा 135 के 159, खाता दुरूस्ती के 18, खाता विभाजन के 21, गैर खातेदारी से खातेदारी के 7, रेवेन्यू काॅपी के 92 तथा अन्य 113 प्रकरण शामिल है। इस दौरान सीमाज्ञान के 9 प्रकरण प्राप्त हुए।
शुक्रवार को यहां आयोजित होंगे शिविर-
अभियान के तहत शुक्रवार को जिले की 8 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत सहायक कलक्टर (मु) बीकानेर की शेरेरा, लूणकरनसर की बालादेसर, नोखा की हिमटसर, काकड़ा व मुकाम, कोलायत की चारणवाला, छतरगढ़ की खारवाली व श्रीडूंगरगढ़ की कल्याणसर नया ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।