बस ने पीछे से बाइक सवार के मारी टक्कर बाल बाल बचे

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 4अप्रैल । सीसवाली -अंता मार्ग पर उदपुरिया के नजदीक एक निजि बस ने बाईक सवार को पीछे से मारी टक्कर बाल बाल बचे।
सहायक थानाधिकारी नवल शर्मा ने बताया कि बलराम पुत्र बाबूलाल गुर्जर निवासी गुलाबपुरा सीसवाली ने दर्ज रिपोर्ट मे बताया कि मे व मेरे जीजाजी धनराज दोनो बाईक से सोनवॉ के पास देवनारायण मन्दिंर पर रसोई के सामान लेकर जा रहे थे । पीछे से सवारीयो से भरी निजी बस Rj 04 TA 1377 तेज गती से आ रही थी । जिसने पीछे से टक्कर मार दी । टक्कर लगने से दोनो उछल कर साईड मे गिर गये । मोटरसाइकिल बस के टायर मे फस कर थोडी दुर तक घीसती हुई चली गई । बस ड्राईवर ने बस को अनियन्त्रण होने से बचा लिया । जिससे बडा हादसा होने से बच गया।बाईक चालक व सवार को हल्की फुल्की चोट आई है व बाल बाल बच गये । पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बाईक को जप्त कर अनुसन्धान जारी किया।

error: Content is protected !!