आजीविका दिवस पर एक्स ट्रेनिज मीट, हुनर प्रदर्शनी और प्रभात फेरी

बीकानेर। आजीविका दिवस पर बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति और जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर के सह आयोजन में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। संस्थान द्वारा सर्वप्रथम प्रभात फेरी निकाली जायेगी। सुबह दस बजे व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षणों से प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार उत्पादों को बाजार से जोड़ेने हेतु एक दिवसीय प्रदर्शनी समिति परिसर में लगाई जायेगी। संस्थान के निदेशक रामलाल सोनी ने बताया कि संस्थान 2001 से आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक दृष्टि से कमजोर एवं जरूरतमंद लोगों को उनकी रूचि एवं स्थानीय परिवेश की आवश्यकतानुसार व्यावसायिक कौशल का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रहा है। संस्थान के उपाध्यक्ष अविनाश भार्गव ने बताया कि रोजगार स्वरोजगार संवर्द्धन कार्यक्रम (एक्स ट्रेनिज मीट) का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्यामसिंह राजपुरोहित, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर होंगे और अध्यक्षता बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. श्रीलाल मोहता करेंगे। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी आनंद पुरोहित ने बताया कि प्रदर्शनी में सिले सिलाए विभिन्न डिजायनों के वस्त्रा, सूत व कातर से निर्मित दरियां, बाड़मेरी कढ़ाई के पिलो कवर, कुवर कवर, जरदोजी कार्य से निर्मित साड़ियां तथा हस्तशिल्प से तैयार उत्पाद प्रदर्शित किये जायेंगे।

error: Content is protected !!