डॉ विमला धुक्वाल को अध्यक्ष पद के लिए नियुक्त किया गया

श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट की आज दिनांक 4 अप्रैल को डॉ प्रीति गुप्ता की अद्यक्षता में नावकरिणी गठन की रूपरेखा के बारे में विचारविमर्श किया गया जहाँ महिला प्रकोष्ठ में डॉ विमला धुक्वाल को अध्यक्ष पद के लिए नियुक्त किया गया।साथ ही डॉ विमला से अपेक्षा की कि जल्दी ही महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का निर्माण कर श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट के कार्य में गति प्रदान करेगी । साथ ही रितु मित्तल को संग्रक्षक के रूप में निर्वाचित किया गया। उपाध्यक्ष मगन जी चांडक ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा आने वाले समय मे ह्यूमन वेलफेयर प्रोग्राम की रूपरेखा तय की गई व शीघ्र ही ट्रस्ट की कार्यकारिणी का गठन एवं पद की जिम्मेदारी के बारे में सूचित किया जाएगा। उक्त बैठक का संचालन ट्रस्ट सेक्रेटरी आयुषी ने किया।

error: Content is protected !!