फ़िरोज़ खान
बारां 5 मई । शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत कसबनोनेरा व रानीपुरा गांव के 25 लोगो को अभी तक शौचालय निर्माण का भुगतान नही हुआ है । रघुवीर, जग्गू, जालेश्वर, धीर सिंह, टुन्ना, लिथरु, उम्मेद, श्री लाल, हरिलाल, किशन, श्यामलाल, देवीलाल, हरनाम, लालाराम को शौचालय का भुकतान नही हुआ है । टुन्ना सहरिया ने बताया कि में बैंक में गया तो मैनेजर ने बताया कि खाते बन्द है । मैने कहा बन्द है तो चालू कर दो उसके बाद भी बैंक वाले इसको चक्कर दे रहे है । इसी तरह रानीपुरा में 11 लोगो को अभी तक भी शौचालय निर्माण का पैसा नही मिला है । रामप्रसाद, राकेश, गिरीश, भुजबल, श्यामलाल, सिरदु, अशोक, संतान, परमो, मुरारी, मुंशी सहरिया, जानकीलाल ने घरो पर शौचालय का निर्माण करवा लिया है । उसके बाद भी अभी तक इनको भुकतान नही मिला है । विकास अधिकारी धीरज कुमार शाहाबाद ने बताया कि सभी ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित कर दिया है कि जिन जिन लाभार्थियों का भुकतान बकाया है उनकी सीसी पंचायत समिति में जमा कराए और कुछ जगहों की सीसी आ भी गयी है । सीसी आने पर सीडिंग व सत्यापन होने के बाद इनका भुकतान करवा दिया जाता है । 10-15 दिनों में भुकतान हो जाएगा ।