संभाग अध्यक्ष मोहन मीणा बांकली ने कार्यकारिणी का किया विस्तार
सिरोही। राष्ट्ीय मीणा युवा महासभा के जोधपुर संभाग अध्यक्ष मोहन मीणा बांकली ने शनिवार को कार्यकारिणी का विस्तार करते देवली निवासी अधिवक्ता हंसाराम मीणा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुमेरपुर निवासी शंकरलाल मीणा सुमेरपुर को संभाग सचिव एवं बलुपुरा निवासी भुराराम मीणा को जिला संरक्षक पद पर मनोनीत किया। साथ ही नव पदाधिकारियों को संभाग अध्यक्ष बांकली ने निर्देशित किया कि आगामी दिनों में सदस्यता अभियान चलाकर समाज के युवाओं को अधिकाधिक जोडकर मजबूति प्रदान करने में सहयोग देवें। इधर महासभा में नव पदाधिकारियों को नियुक्ति प्रदान करने पर सामाज के लोगों जोरदार माल्यार्पण व मुंहमिठा करवाकर बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
सोशल मीडिया व फोन पर बधाईयों की लगी कतार
राष्ट्ीय मीणा युवा महासभा के जोधपुर संभाग अध्यक्ष मोहन मीणा बांकली ने संभाग स्तरीय नवीन कार्यकारिणी का गठन कर अधिवक्ता हंसाराम मीणा, शंकरलाल मीणा सुमेरपुर को संभाग कार्यकारिणी में सम्मिलित एवं पाली कमेठी में भूराराम मीणा बलुपुरा को संरक्षक पद पर नियुक्ति प्रदान किये जाने पर समाज एवं अन्य लोगों द्वारा नवपदाधिकारियों के फोन पर बधाई देने का शिलशिला जारी है जो थमने को नाम हीं नहीं ले रहा है। इसी क्रम में आधुनिक पीढी का आयना सोशल मीडिया पर भी बधाई देने वालों की कतारें लगी हुई है।
यह भी रहे उपस्थित
कार्यकारिणी गठित करने दौरान मीणा महासभा के सिरोही जिलाध्यक्ष नारायण मीणा , पाली जिलाध्यक्ष पुखराज मीणा बिटूडा पीरानं, ठाकुर जॉन, छेलेन्द्र भावरेसा समेत कई लोग उपस्थित थे।