निरीह गोवंश की जान बचाई

जोधपुर,6 मई ।सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव की खबरें तो आए दिन समाचार पत्रों में छपती रहती है लेकिन आज सोशल मीडिया के जरिए एक प्राणी हित का ऐसा काम हुआ जिससे ना केवल एक निरीह गोवंश की जान बच गई बल्कि साम्प्रदायिक सद्भाव का एक अच्छा संदेश भी समाज में गया । हुआ कुछ इस तरह की तीसरी चौपासनी रोड से गीता भवन की तरफ जाने वाली मुख्य रोड पर बीच सड़क पर एक गाय बहुत ही बदहाली में पड़ी हुई थी। यह गाय न केवल घायल थी बल्कि बीमार भी थी समाज सेवा के लिए स्वतंत्रता सेनानी हाजी मीर सैयद ईनामुल हक साहब की स्मृति में गठित समाजसेवी संगठन ईनाम फाउंडेशन* के कार्यकर्ता उधर से निकले तो उन्होंने उन्होंने इनाम फाउंडेशन के चेयरमैन सैयद अता उल हक को इसकी सूचना दी अताउल हक व कार्यकर्ता मोइनुल हक ने इस गाय का फोटो खींचकर एक मार्मिक अपील के साथ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मैसेज को देखने और सुनने के बाद कुछ समाजसेवी आगे आए और कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे। मौके से इन समाजसेवियों ने और इनाम फाउंडेशन के लोगों ने कई गौशालाओं और समाजसेवियों को संपर्क कर गाय की मदद के लिए गुहार की लेकिन कोई भी आगे नहीं आया ऐसे में मौके पर पहुंचे मुट्ठी भर इन लोगों ने गाय के ऊपर पानी का छिड़काव किया पानी पिलाया और मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद यह गाय खड़ी होकर अपने आप चलने लग गई । इस तरह सोशल मीडिया के प्रभाव से इस निरीह प्राणी की जान बची साथ ही सांप्रदायिक सद्भाव का भी एक संदेश समाज में गया । इस पूरे घटनाक्रम में समाजसेवी दिनेश जैन, हनुमान बेनीवाल, प्रफुल्ल मेहता,समीर खान और रफीक भाई का उल्लेखनीय सहयोग रहा। रफीक भाई की दुकान इस घटना स्थल के सामने हीं है । वो लगातार गाय को सेवा करते रहें और समय-समय पर गाय को पानी पिलाते रहे और गाय के ऊपर कपड़ा डालकर उसकी जान बचाने का प्रयास करते रहे इस तरह सोशल मीडिया के जरिए शहर के लोगों ने एक गोवंश की जान बचाई साथ ही समाज में सूर्यनगरी की जान समझाने वाले सांप्रदायिक सद्भाव का एक अच्छा संदेश भी दिया।

error: Content is protected !!