बूढ़ानोनेरा में पेयजल संकट, दूर दराज से लाकर प्यास भुजाते है

फ़िरोज़ खान
बारां 6 मई । शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत कसबनोनेरा के गांव बूढ़ानोनेरा में लगे सभी हेंडपम्पो को पानी सूख जाने के कारण यहां के लोग तिलगंवा, कसबनोनेरा से पीने का पानी लेकर अपनी प्यास बुझा रहे है । हक्के रावत ने बताया कि ग्राम पंचायत व पंचायत समिति को भी कई बार लिखित में अवगत कराने के बाद भी अभी तक पेयजल समस्या का समाधान नही हुआ है । उंन्होने बताया कि गांव 8 हेण्डपम्प लगे हुए है । जिसमे से 2 चालू है । इन दोनों में भी कम कम पानी आता हैं । नरेश रावत ने बताया कि गांव में लगे हेंडपम्पो ने पानी देना बंद कर दिया है । इस कारण पशुओं के लिए भी पानी की परेशानी आ रही है । इसी तरह शिव गिरी गोस्वामी ने बताया कि भु जलस्तर नीचे चले के कारण हेंडपमो का पानी सूख गया है । गांव में पानी नही होने के कारण दूर दराज के गांवों से पानी लाना पड़ता है । वही शंकर जी के मंदिर के पास लगे हेण्डपम्प का पानी बिल्कुल सुख गया है । इसी तरह गुवाड़ी गांव में मात्र एक मात्र ही हेण्डपम्प से पानी लाना पड़ता है । रामहेत सहरिया, बनवीर, हरदयाल, मोहन, पुरम ने बताया कि एक हेण्डपम्प रॉड वाली बस्ती में भी लगाया जावे ताकि लोगो को पीने का पानी मिल सके । इस गांव के लोगो की इस एक ही हेंडप्पम पर भीड़ लगी रहती है । पंचायत ग्राम विकास अधिकारी सियाराम सहरिया ने बताया कि जिन गांवों में पेयजल संकट है उनमें टेंकर से पानी पिलाया जावेगा ।

error: Content is protected !!