समाजसेवी मेघवाल को किया श्रद्धा से याद

समाजसेवी लीलाराम मेघवाल झाक की पंचम पुण्यतिथी पर श्री ए एम जी सेवा संस्थान व स्व. लीलाराम मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा कार्यालय अम्बेडकर कॉलोनी बाड़मेर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ । सभा मे ट्रस्ट मार्गदर्शक दुर्गाराम लहुआ व अध्यक्ष राजेन्द्र लहुआ ने तस्वीर पर माल्यार्पण व कैंडल जलाकर कर श्रद्धासुमन अर्पित किए ।
तत्पश्चात राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में मरीजों को फल वितरित किये गए । व सभी मरीजो को जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की ।
लहुआ ने कहा कि मेघवाल ने सदैव नशा मुक्ति, बाल विवाह, बालिका अशिक्षा, मृत्युभोज रोकथाम के लिए काम किये । उनके पदचिन्हों पर चलकर आज भी हम का कर रहे हैं ।
इस अवसर पर दिनेश पंवार, धर्माराम वायल, मनमोहन सेजू, दिलीप हैंगड़े, रामाराम पंवार, रतन परिहार, अशोक मांगस, वीरा पंवार, भवानी गढ़वीर, सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे ।।

error: Content is protected !!