फागी के 70 गांव और 37 ढाणियों तक पहुंचा मीठा पानी

पेयजल की समस्या होने लगी है दूर
जयपुर 07 मई। जयपुर जिले की फागी तहसील के गांव-ढाणियों को बीसलपुर पेयजल परियोेजना से जोड़कर इन क्षेत्रों में मीठा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक डेढ़ सौ करोड़ रूपए से अधिक की राशि व्यय कर 70 गांव और 37 ढाणियों को बीसलपुर पेयजल परियोजना से जोड़कर लाभान्वित किया जा चुका हैं। शेष बचे गावों में भी जल्द ही शुद्व पेयजल उपलब्ध होने लगेगा।

इस परियोजना के तहत 1250 किलोमीटर की लोहे और प्लास्टिक की पाइप लाइनों के जरिए आमजन को शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा। वर्तमान में 4 टीमें विभिन्न गांवो में कार्य कर रही है। जल्द ही संपूर्ण क्षेत्र में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

तहसील के किशोरपुरा, चान्दमा कला, चान्दमा खुर्द, मण्डप, अजनोता, घटियाली, गोपालपुरा, खण्डूज, कुडली आदि अन्य ग्रामों में पेयजल की भारी कमी थी और उपलब्ध पानी में फ्लोराइड व टी.डी.एस की मात्रा बहुत ज्यादा थी। ऐसे में बीसलपुर पेयजल परियोजना से क्षेत्रवासियों को मीठा पानी मिलने लगा है।

उल्लेखनीय है कि जयपुर जिले की ग्रामीण क्षेत्र के फागी तहसील के 161 गांवो में पेयजल की कमी को दूर करने के लिये बीसलपुर दूदू पेयजल परियोजना का कार्यदेश मै प्रतिभा इन्डस्ट्रीज लिमिटेड मुम्बई को जारी किया गया था। इसके तहत दूदू विधानसभा क्षेत्र के 85 ग्राम एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र के 76 ग्रामों को पेयजल से लाभान्वित किया जा रहा है।

वर्तमान में परियोजना का 79 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है और शेष बचा कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। परियोेजना के अन्तर्गत 3 स्वच्छ जलाशय झ्ािराना फागी एवं कीरतपुरा में तथा 31 उच्च जलाशयों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है साथ ही 2088 पीएसपी 298 सीडब्लूटी 141 वीटीसी का निर्माण कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है।

error: Content is protected !!