राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनोरिटी एसोसिएशन जिला कार्यकारणी घोषित

अन्ता:- राकमा की एक जिला बैठक संपन्न हुई जिसमे सम्पूर्ण जिले से सेकडो अधिकारियो और कर्मचारियों ने भाग लिया बैठक में सबसे पहले राजकीय सेवा से सेवा निवर्त हो चुके बुजुर्गो का माला पहना कर स्वागत किया गया १ तत्पश्चात सभी की सहमति से पहले जिला कार्यकारणी का चुनाव किया गया जिसमे जिला महासचिव पद पर रईस खान (जे.वी.एन.एल.) को चुना गया १ जिला संरक्षक पद पर रुस्तम खान वो इल्यास नाज़ ,शोकत अंसारी जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,उपाध्यक्ष मुबारिक हुसैन ,व महफूज अली सलाहकार मंडल में डॉक्टर शकील अंसारी ,डॉक्टर नय्यर अली ,डॉक्टर नासिर हुसैन,सईद अहमद वरिष्ठ अध्यापक ,इस्माइल भाई वेटेनरी इंस्पेक्टर को चुना गया १ प्रेस प्रवक्ता हेदर अंसारी को चुना १तत्पश्चात मांगरोल ब्लोक अध्यक्ष पद पर आबिद अंसारी वरिष्ठ अध्यापक और अन्ता ब्लाक अध्यक्ष पद पर जावेद रईस व्याख्याता को चुना गया १
कार्यकारणी घोषणा के पश्चात सभी पदाधिकारियों को संभाग प्रभारी अशफाक खान वो जिला अध्यक्ष सादिक अंसारी ने माला पहनाकर नियुक्ति पत्र सोपे १इस अवसर पर बोलते हुए संघठन के संभाग प्रभारी अशफाक खान लेखाधिकारी एनटीपीसी ने संघठन की कार्य प्रणाली पर प्रकाश डालते हुए अधिकारियो और कर्मचारियों के हक हकूक के लिए आवाज़ उठाने सहित मानव जाती के कल्याण और विधार्थियों को बेहतर और उपयोगी क्षिक्षा प्रदान करवाने पर जोर दिया १ सादिक अंसारी जिला अध्यक्ष ने शीघ्र ही बारां जिले में एक कोउन्सिल्लिंग सेन्टर इस्थापित करने का भरोसा दिलवाया १
सभा को नवनियुक्त जिला महासचिव रईस खान ,सलाहकार डॉक्टर शकील अंसारी ,अन्ता ब्लाक अध्यक्ष श्री जावेद रईस वो जिला संरक्षक रुस्तम खान ने भी सम्भोदित किया १सभा में मकबूल अहमद अध्यापक ,रईस खान (के.वि.) कल्लू खान ,अकबर अली साबिर अली शोकत अली मंसूरी विशेष तोर पर मोजूद रहे १ सभा का समापन सामूहिक भोज से के साथ संपन्न हुवा १
संचालन श्री रफीक अहमद द्वरा किया गया १

error: Content is protected !!