बीकानेर, 7 मई। कार्यवाहक जिला कलक्टर यशवंत भाकर ने राजस्व अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के तहत सोमवार को छतरगढ़ के मोतीगढ़ में आयोजित राजस्व शिविर का निरीक्षण किया। भाकर ने अधिकारियों को शिविरों में आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं के संवेदनशीलता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीणों की राजस्व मामलों से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना है, ग्रामवासी अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में पहुंचे तथा लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिविर आयोजित पूर्व ही शिविर के आयोजन की दिनांक आदि के सम्बंध सूचना ग्रामीणों तक पहंुचाने की पूरी व्यवस्था करें।
इस अवसर पर कार्यवाहक जिला कलक्टर को ट्रांसफार्मर बदलने से से जुड़ी शिकायत पर उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को तुरंत ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इसके बाद वार्ड संख्या 9 में ट्रांसफार्मर लगाने की कार्यवाही की गई। भाकर ने समाज कल्याण अधिकारी को 2 कन्याओं की शादी में सहायता राशि जारी करने के प्रकरण में निर्देश दिए। छात्रवृति के लम्बित रहने के प्रकरण की शिकायत मिलने पर कार्यवाहक जिला कलक्टर ने ग्राम सेवक को कार्यवाही करने के लिए पाबंद किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने गोचर के लिए भूमि आरक्षित करने की मांग की। इस पर भाकर ने तहसीलदार को इस बाबत प्रस्ताव पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिससे प्रकरण राज्य सरकार को भिजवाया जा सके।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सवीना बिश्नोई, तहसीलदार सुरेश राव, सरपंच सहित विभिन्न सम्बंधित अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे।
सोमवार को निस्तारित हुए 576 प्रकरण
राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार 2018 के तहत सोमवार को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित हुए शिविरों में 576 प्रकरण निस्तारित किए गए।
कार्यवाहक जिला कलक्टर यशवंत भाकर ने बताया कि उपखंड स्तर पर आयोजित राजस्व शिविरों में श्रीडूंगरगढ़ में 14, लूणकरनसर में 9, कोलायत में 5, नोखा में 4, छतरगढ़ में 1, तथा सहायक कलक्टर (मु) बीकानेर में 3, प्रकरणों सहित कुल 36 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें धारा 136 के 7, धारा 53 के 5, धारा 88 के 3, धारा 188 का 1, इजराय के 5, रास्ता 251 का 1, म्यूटेशन अपील का 1, गैर खातेदारी से खातेदारी के 4, पत्थरगढ़ी का 1, धारा 83, 183,212 के 8 प्रकरण शामिल है।
भाकर ने बताया कि तहसीलदार राजस्व न्यायालयों के तहत कुल 540 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें लूणकरनसर में 46, बीकानेर में 65, छतरगढ़ में 71, श्रीडूंगरगढ में 139, नोखा में 113, बज्जू में 106, प्रकरण निस्तारित हुए। इनमें से धारा 135 के 102, खाता दुरूस्ती के 3, खाता विभाजन के 11, रेवेन्यू काॅपी के 116, गैर खातेदारी से खातेदारी के 24 तथा अन्य 269 प्रकरण शामिल है। इस दौरान सीमाज्ञान के 15 प्रकरण प्राप्त हुए।
मंगलवार को 7 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होंगे शिविर
अभियान के तहत मंगलवार को जिले की 7 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत बीकानेर उपखंड की कानासर, लूणकरनसर की शेखसर, नोखा की बिलनियासर व गजसुखदेसर, कोलायत की गजनेर, पूगल की भुट्टों का कुआं व श्रीडूंगरगढ़ की आडसर ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।