निस्वार्थ सेवा का फल मिलता है: भूपेन्द्र मिढ्ढा

कोनिक्स मे छात्रों को पाळसिये वितरण कर बेजूबां पक्षियों को बचाने का दिया संदेश
रोटरी मरूधरा द्वारा बेजूबां पक्षियों को बचाने के महाअभियान

बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा कोनिक्स सांइस इन्स्टीट्यूट मे अध्ययनरत छात्राओं को भीषण गर्मी मे पक्षीयों के लिये जल उपलब्ध करवाने के लिये पलासियां देकर बेजूबां पक्षियों को बचाने का अभियान जारी रखा।

कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट रोहित खन्ना व राजीव माथुर ने बताया कि कोनिक्स इन्स्टीट्यूट मे आयोजित वितरण कार्यक्रम मे भूपेन्द्र मिढ्ढा सर ने छात्रों को पाळसियां प्रदान करते हुए कहा कि हम जो निस्वार्थ सेवा करते हैं वह निश्चित हमे अच्छे फल के रूप मे लौट कर आती है, बेजूबां पक्षियों के लिये इस महाअभियान मे हमे सहयोगी यह सेवा कार्य करना है।

इस दौरान क्लब के पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य तथा आरजे रोहित शर्मा तथा ने कहा कि मानव ने प्रकृति का भरपूर दोहन किया है और अब जल संकट सब के लिये गहरा गया है, बेजूबां पक्षियों के लिये संकट और भी बड़ा है, हम सबको मिलकर मानवता के नाते इस भीषण गर्मी मे प्रकृति संरक्षण नियमित पानी उपलब्ध करवाना होगा।

छात्रों ने उत्साह के साथ इस अभियान का महत्व समझा और इस सेवा हेतु अपनी छत पर पाळसिया रखने और नियमित साफ सफाई करते हुए पानी भर कर रखने का वादा किया।

वितरण कार्यक्रम मे क्लब अध्यक्ष रूपिन कल्याणी, रोटे डाॅ अभिषेक गर्ग, रोटे शकील अहमद शामिल हुए।
अभियान के संयोजक राजेश बावेजा ने बताया कि पिछले चार वर्षो से लगातार रोटरी क्लब मरूधरा इन बेजूबां पक्षियों के लिये जल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शहर के प्रमुख स्थलों पर पाळसिया उपलब्ध करवा रहा है। विशेष जागरूकता अभियान चलाता आ रहा है और इस बार भी 4000 पाळसियें वितरण कर रहा है।

error: Content is protected !!