संसदीय सचिव ने 1 करोड़ के कार्यों का किया उद्घाटन

ग्रामीण गौरव पथ व नवनिर्मित पंचायत घर आमजन को समर्पित
बीकानेर, 4 जून। संसदीय सचिव तथा खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने सोमवार को खाजूवाला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 25 केवाईडी में लगभग एक करोड़ रुपये के कार्य आमजन को समर्पित किए। उन्होंने 40 लाख रुपये की लागत से तैयार पंचायत घर एवं 60 लाख रुपये के ग्रामीण गौरव पथ का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रुपये के विकास कार्य हो रहे हैं। इनसे गांवों का जीवन स्तर बदला है। उन्होंने कहा कि वे सदैव सीमांत क्षेत्रों के विकास के प्रति प्रतिबद्ध रहे हैं। सरकार का भी इस ओर विशेष ध्यान रखा है जिससे पिछले साढे चार वर्षों में खाजूवाला में नए प्रतिमान स्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि 25 केवाईडी में नया पंचायत घर तैयार होने से ग्रामीणों के महत्त्वपूर्ण कार्य अधिक आसानी से हो सकेंगे। वहीं ग्रामीण गौरव पथ से ग्रामीणों की एक स्थान से दूसरे स्थान तक की दूरी कम हो जाएगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से आवागमन हो सकेगा।
डॉ. मेघवाल ने 25 केवाईडी में न्याय आपके द्वार के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से चल रहे इन शिविरों ने ग्रामीणों की बरसों पुरानी समस्याओं का समाधान किया है। अधिकारी, ग्रामीणों के द्वार तक पहुंचकर उन्हें राहत प्रदान कर रहे हैं। यह सरकार की संवेदनशील सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इन शिविरों का लाभ उठाएं। उन्होंने अधिकारियों को भी बचे हुए शिविरों में भी पूर्ण गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिविरों के दौरान सरकार की योजनाओं के बारे मे भी ग्रामीणों को जानकारी दें तथा अधिक से अधिक पात्र लोगों को इनसे लाभांवित करने के प्रयास किए जाएं।
इस अवसर पर खाजूवाला के उपखण्ड अधिकारी रमेश देव, पूगल के उपखण्ड अधिकारी राजेश नायक, तहसीलदार सूररजभान विश्नोई, विकास अधिकारी शीला देवी, संसदीय सचिव के प्रवक्ता राकेश सहोत्रा, सरपंच धर्मपाल नायक, राजेन्द्र बेनीवाल, प्रकाश सहारण, भगीरथ चांवरिया, सतपाल मेघवाल, निर्मल सिंह चहल, इशाक खान नायच, भंवरदास स्वामी, डूंगर सेन, खानूराम मेघवाल, जगदीश मेघवाल, सुमेर सिंह सोढा तथा धर्मपाल पूनिया आदि मौजूद थे।
—–
जोधासर में सहकारी ऋण माफी शिविर आयोजित
212 कृषकों को 36 लाख रूपये की ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित

बीकानेर, 4 जून। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2018 के तहत श्रीडूंगरगढ़ तहसील की जोधासर ग्राम सेवा सहकारी समिति के ऋणियों के लिए जिले का पहला सहकारी ऋण माफी शिविर सोमवार को जोधासर अटल सेवा केन्द्र में आयोजित किया गया। इस दौरान 212 कृषकों को 36 लाख रूपये की ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए।
श्रीडूंगरगढ़ विधायक किसनाराम नाई, जिला कलक्टर डॉ. एन के गुप्ता एवं जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भवानी सिंह राजावत ने शिविर का अवलोकन किया एवं उपस्थित कृषकों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए। सीसीबी के प्रबंध निदेशक राजेश टाक ने बताया कि उपस्थित कृषकों को ऋण माफी योजना के प्रावधानों के साथ-साथ राज्य सरकार की व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना तथा सहकार जीवन सुरक्षा बीमा योजना के प्रावधानों की जानकारी भी दी गई तथा ऋण साख सीमा हेतु आवेदन-पत्र लिए गए।
शिविर में उप रजिस्ट्रार विनोद धोबदार और तहसीदार भवानी सिंह, जोधासर ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष मूलसिंह तंवर, जनप्रतिनिधि विनोद गौसाई, छेलू सिंह शेखावत, इन्द्रचन्द्र दजीर्ं, भंवर सिंह, उपस्थित थे।

22केवाईडी में मंगलवार को सहकारी ऋण माफी शिविर
22केवाईडी ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड खाजूवाला द्वारा मंगलवार को सांय 4 बजे सहकारी ऋण माफी शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें जल संसाधन मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री डॉ. रामप्रताप एवं संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल कृषकों को सहकारी ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करेगे।
——–
केरोसीन ब्लू डाईड की अधिकतम खुदरा विक्रय दर निर्धारित
बीकानेर, 4 जून। राज्य सरकार द्वारा केरोसीन (उपयोग निबंधन, कीमत, नियतन) आदेश 1993 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 1 जून 2018 से केरासीन ब्लू डाईड सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अधिकतम खुदरा विक्रय दर 28 रूपए प्रति लीटर (जीएसटी सहित) समस्त खर्चों को सम्मिलित कर निर्धारित की गई है।
——-
स्व. व्यास की स्मृति में भेंट किया वाटर कूलर
बीकानेर, 4 जून। वरिष्ठ शिक्षक नेता एवं समाजसेवी श्रीनाथ व्यास की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी सरला देवी व्यास ने ने जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय में वाटर कूर भेंट किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि) उमाशंकर किराड़ू ने। उन्होंने इस कार्य की सराहना की तथा कहा कि इससे दूसरे लोगों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने स्व. व्यास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को अनुकरणीय बताया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने कहा कि पेंशनरों के हितों के लिए किए गए उनके कार्यों तथा सामाजिक सरोकार से जुड़े प्रयासों को सदैव याद रखा जाएगा।
इस अवसर पर स्व. व्यास के पुत्र चंद्र कुमार एवं रामनाथ व्यास द्वारा एक पंखा व पानी के दो कैम्पर भेंट किए गए। इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (शैक्षिक) भूपसिंह तिवाड़ी, एडीपीसी (एसएसए) भंवर लाल शर्मा, सुखचैन सिंह , ओम आचार्य, सुभाष आचार्य, इलियास जोइया, श्रवण पुरोहित, अनिल आचार्य, भुवनेश रंगा, शिवकुमार व्यास, गोपाल, राजकुमार, रामपकुमार, रामनाथ, कुंदन, अरुण, राजेश, महेन्द्र तथा प्रियांशु व्यास आदि मौजूद थे।
—–
जिला स्तरीय समाधान जनसुनवाई 14 को
बीकानेर, 4 जून। जिला स्तरीय समाधान जनसुनवाई 14 जून को प्रातः 10ः30 बजे से गंगाथिएटर के पीछे स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित होगी। सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को पिछली जनसुनवाई में दर्ज हुई शिकायतों के निस्तारण की स्थिति एवं आवश्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित होना होगा।

error: Content is protected !!