जयपुर, 05 जून। जलदाय मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के लगभग 10 हजार प्रभारित कार्मिकों जैसे बेलदार, हैल्पर, पंप हाउस ऑपरेटर-ाा, फिटर-ाा, विद्युतकार-ाा, वायरमैन-ाा, कारपेंटर, मैकेनिक-ाा, पेंटर-ाा, प्लंबर-ाा व बेल्डर-ाा को प्रथम नियुक्ति पद से अगले पद का नाम दिए जाने की कार्यवाही शीघ्र की जाएगी।
श्री गोयल ने कहा कि विभाग में कार्यरत ऐसे कार्य प्रभारित कर्मचारी जो कि 09, 18, 27 वर्षीय चयनित वेतनमान अथवा एसीपी ले रहे हैं, उनकी लंबे समय से पदनाम परिवर्तन की मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2017-18 की बजट घोषणा संख्या 314 व वर्ष 2018-19 के वित्त विनियोग विधेयक बिल के प्रत्युत्तर में 6 मार्च 2018 को कार्य प्रभारित कर्मचारियों को प्रथम नियुक्ति पद के अगले पद का पदनाम दिए जाने की संशोधित घोषणा की गई थी।
जलदाय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा व संशोधित घोषणा की पालना में विभाग के कार्य प्रभारित कार्मिकों को प्रथम नियुक्ति पद के अगले पद का पदनाम दिए जाने के लिए विभाग की ओर से राजस्थान अभियांत्रिकी अधीनस्थ सेवा (जन स्वा. शाखा) नियम, 1967 में संशोधन किया जाकर नए नियम राजस्थान अभियांत्रिकी अधीनस्थ सेवा (जन स्वा. शाखा) नियम 2018 बनाए गए हैं। इन नियमों का मंत्रिमंडल की ओर से भी 2 जून 2018 को सरक्यूलेशन से अनुमोदन कर दिया गया है।