SC/ST वर्ग के उम्मीदवार को दलित करेंगे समर्थन

बाड़मेर विधानसभा से SC/ST वर्ग के उम्मीदवार को दलित करेंगे समर्थन अनुसूचित जाति जन जाती एकता मंच बाड़मेर के आह्वान पर बाड़मेर विधानसभा के तिरसिंगड़ी गांव में आयोजित सामाजिक समारोह में उपस्थित सैकडों दलित आदिवासियों ने आगामी विधानसभा चुनावों में बाड़मेर विधानसभा से अनुसूचित जाति जन जाती वर्ग के उम्मीदवार को समर्थन देने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया। सामाजिक समारोह में एकता मंच के नेता शिव के पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल भील समाज बाड़मेर के अध्यक्ष भूराराम भील मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा गोमरख धाम के महंत राजूदसजी महाराज पूर्व जिला उधोग अधिकारी केशरा राम भील पूर्व प्रधानाअध्यापक रूपाराम नामा उण्डखा निवासी पदमाराम ठेकेदार की मोजुदगी में लोगो ने प्रण लिया कि इस बार के विधानसभा चुनावों में अनुसूचित जाति व जन जाति वर्ग के उम्मीदवार को कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार बनावे ओर दलित शत प्रतिशत मतदान कर जितायेंगे पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल ने कहा कि हम अनुसूचित जाति व जन जाति वर्ग के लोग काँग्रेस पार्टी को मजबूत करते आये है इस बार कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग करके कांग्रेस की टिकट पर हम अनुसूचित जाति जन जाति वर्ग के योग्य व्यक्ति को चुनाव लड़ायेंगे भील समाज के अध्यक्ष भूरा राम भील ने कहा कि 2 अप्रेल को भारत बंद के दौरान दलितों की रैली पर हमला करने वाले सामंती तत्वों के मसीहा मेवाराम जैन को कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार नही बनावे अबकी बार कांग्रेस पार्टी को अनुसूचित जाति व जन जाती वर्ग के उम्मीदवार को टिकट देकर चुनाव लड़ावे मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि 2 अप्रेल भारत बंद के दौरान सामन्ती तत्वों ने दलितों पर हमला कर घायल किया व दलितों की गाड़ियों को पैट्रोल डालकर पुलिस की आंखों के सामने जलाकर राख कर दिया मगर सेकड़ो की सँख्या में हमला करने वाले हमलावरों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई तथा बेकसूर दलितों के खिलाफ पुलिस ने झूठे व फर्जी मुकदमे दर्जकर जाति पूछकर गिरफ्तार किया पुलिस हिरासत में अमानवीय यातना देकर हाथ पैर दलितों के तोड़ दिये मगर विधायक जैन ने ना तो सामन्ती तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ना ही पुलिस के खिलाफ कार्यवाही की मांग की दलितों की पुलिस बेरहमी से कोतवाली में पिटाई करती रही मगर विधायक मेवाराम जैन दलितों के समर्थन में ना तो धरना दिया ना ही सरकार के खिलाफ धरना दिया इससे दलितों में भारी नाराजगी है इस पर अन्त में लक्ष्मण बडेरा ने कहा की वोट हमारा राज तुम्हारा नही चलेगा सैकड़ो लोगो ने इस बार बाड़मेर विधानसभा से अनुसूचित जाति व जन जाती वर्ग के उम्मीदवार को वोट देने पर सहमति दी । अनुसूचित जाति जन जाति एकता मंच बाड़मेर पूरी बाड़मेर विधानसभा की प्रत्येक ग्राम पंचायत व बूथ लेवल पर बैठके लेकर दलित उम्मीदवारी को मजबूती प्रदान करेगें बैठक में गेमराराम मानाराम लाखाराम किशनलाल प्रभुराम रामाराम खरथाराम चौखाराम नरसाराम ओमाराम मगाराम शेरा राम नखताराम रिडमल राम प्रकाश कुमार रतना राम सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे

error: Content is protected !!