अब शुरू होगी कुपोषण के खिलाफ सामुदायिक पहल

बीकानेर। एकीकृत कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम आई-मेम हेतु चिकित्साधिकारियों, एएनएम, आशा सुपरवाईजर व आईसीडीएस की एलएस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय किसान भवन में संपन्न हुआ। नोखा ब्लॉक में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हो रहे इस कार्यक्रम के लिए पूर्व में 200 आशा सहयोगिनियों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षण दिया गया था। एनएचएम के डपलपमेंट पार्टनर युनिसेफ, गेन इंडिया, एसीएफ एवं टाटा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में उक्त प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में गेन इंडिया के राज्य स्तरीय प्रतिनिधि उत्पल दूबे व बबीता राठौड़ सहित आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता, बीसीएमओ डॉ. श्याम बजाज, डीपीएम सुशील कुमार, एनयूएचएम सलाहकार नेहा शेखावत, नोखा बीपीएम दिनेश रंगा, आशा फेसिलिटेटर दिनेश आचार्य व डॉ. अरविन्द राजपुरोहित द्वारा विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण दिया गया।
सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि शीघ्र ही नोखा ब्लॉक में समुदाय आधारित एकीकृत कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसके माध्यम से 5 वर्ष तक के चिन्हित बच्चों को कुपोषण मुक्त किया जाएगा। नोखा खण्ड के चयनित 25 गाँवों में ये कार्यक्रम शुरू होगा जिसके अंतर्गत आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्क्रीनिंग कर कुपोषित बच्चों की पहचान कि जाएगी। फिर पोषण दिवसों का आयोजन कर इन बच्चों को नियमित पोषण व पूरक आहार की आपूर्ति दी जाएगी। इससे पूर्व प्रदेश के 13 जिलों में संचालित समुदाय आधारित कुपोषण प्रबन्धन कार्यक्रम (सीमेम) अत्यंत सफल रहा जिसमे 9 हजार से अधिक कुपोषित बच्चों को कुपोषण के दंश से मुक्त किया गया। इसी से प्रेरित होकर प्रदेश के चयनित 20 जिलों एवं सीमेम जिलों के चयनित ब्लाॅकों में आई-मेम संचालित होगा। फील्ड कार्मिक ‘‘एएए‘‘ एएनएम-आशा सहयोगिनी-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को स्वास्थ्य सुधार के प्रति सशक्त कर उनके सहयोग से जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सूचकांकों में त्वरित सुधार का प्रयास किया जाएगा। आई-मेम गतिविधियों में प्रसवपूर्व जांचें, सम्पूर्ण टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारियांे के बारे में स्थानीय लाभार्थियों को सीधे बताने, फील्ड में चल रही गलत प्रक्रियाओं का पता लगाकर उनमें सुधार लाने के प्रति फील्डकार्मिकों को प्रेरित करने पर बल दिया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!