ईद की नमाज़ बड़ी शिद्दत से अदा की गई

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 16 जून । ईद का त्योहार मुस्लिम समाज द्वारा बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया सुबह आठ बजे सभी मोमिन शहर काजी के निजी आवास पर इकट्ठे हुए यहाँ से सभी जुलूस के रूप में बेंड बाजे के साथ मुख्य बाजार से होते हुए ईदगाह मस्जिद में पहुंचे ।
ईदगाह मस्जिद में शहर काजी इशहाक मोहम्मद द्वारा 9.15 पर ईदुल फितर की नमाज अदा करवाई गई। इस अवसर पर भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह में उपस्थित रहे ओर उन्होंने देश प्रदेश जिले के अमन सुकून सुख शांति के लिए खुदा से दुआ मांगी । नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाइयां दी, इस अवसर पर पुर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया की और से उनके प्रतिनिधि बंटी शर्मा, लालचंद मीणा, सुरेन्द्र खण्डेलवाल, रामेश्वर कहार, अशोक शर्मा,रेवड़ीलाल गोयल ने शहर काजी व हाजी रमजानी अंसारी की दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया । और ईद की मुबारकबाद दी । थाना अधिकारी सत्यनारायण सिंह मय जाब्ते के साथ उपस्थित रहे वही राजनीतिक दलों के नेता ने भी मुस्लिम समाज को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी ।

error: Content is protected !!