भाजपा का ‘संपर्क फ़ॉर समर्थन’ अभियान

आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक मिले विशिष्ट जनों से, बताई केंद्र सरकार की उपलब्धियां
बीकानेर, 16 जून। भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने शनिवार को भाजपा के ‘संपर्क फ़ॉर समर्थन’ अभियान के पहले चरण में पांच विशिष्ट लोगों से मुलाक़ात की तथा केंद्र सरकार की 4 वर्षों की उपलब्धियों एवं पार्टी की रीति-नीति के बारे में बताया।
जोशी पहले चरण में राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधिपति माणक मोहता, सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाल चंद जोशी, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. दीप्ति वहाल, डॉ. ओ. पी. वहाल, नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉ. राकेश रावत तथा वरिष्ठ साहित्यकार भवानी शंकर व्यास ‘विनोद’ एवं आनन्द कौर व्यास से मिले।
जोशी ने केंद्र सरकार की जन-धन, उज्ज्वला, स्वच्छ भारत मिशन तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जीएसटी के रूप में ‘एक राष्ट्र एक कर’ की कल्पना साकार हो सकी। सरकार की प्रभावी विदेश नीति के कारण भारत की प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में बढ़ी है।
वरिष्ठ साहित्यकार भवानी शंकर व्यास ने कहा कि लंबे समय बाद देश को भ्रष्टाचार मुक्त शासन मिल पाया है। डॉ. रावत ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंद लोगों को मिले, ऐसा कार्य करना चाहिए। डॉ. वहाल ने केंद्र सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की दिशा में किये जा रहे कार्य को अनुकरणीय बताया।
पूर्व न्यायाधिपति मोहता ने कहा कि सरकार द्वारा लागू नीतियों एवं योजनाओं की प्रभावी समीक्षा हो, ताकि निचले स्तर तक इनका प्रभावी क्रियान्वयन हो सके। उल्लेखनीय है कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को 25-25 प्रबुद्धजनों से मिलते हुए, सरकार की योजनाओं के बारे में बताने सहित इनके संबंध में फीडबैक लेने के निर्देश दिए हैं। जोशी ने रविवार को इसकी शुरुआत की। उन्होंने बताया कि इस अभियान को जारी रखते हुए, शीघ्र ही और लोगों से मिलेंगे।
इस दौरान वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शांति प्रसाद बिस्सा, आईटी विभाग के जिला संयोजक नवनीत पुरोहित, रामप्रकाश रंगा, तेजाराम राव, धनराज मारू आदि साथ रहे।

error: Content is protected !!