रोटरी बीकानेर मरुधरा क्लब को 50 से 100 सदस्यो के श्रेणी में रोटरी डिस्ट्रिक 3053 (जिसमे राजस्थान एवम मध्यप्रदेश के 73 क्लबआते है में से ) वर्ष 2017-18 के लिए सबसे श्रेष्ठ क्लब का अवार्ड से दिया गया है । ..
अलवर में आयोजित रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के आभार कार्यक्रम में जिसमे राजस्थान एवम मध्य्प्रदेश के 73 रोटरी क्लबो के प्रतिनिधि आये थे रोटरी मरुधरा के अध्य्क्ष के रूप में क्लब के प्रतिनिधित्व करते हुए ये सम्मान मैने प्राप्त किया जो कि मेरे लिये बहुत ही हर्ष का क्षण था । क्लब के सचिव पुनीत हर्ष एवम चार्टर अध्य्क्ष रॉट मनोज जी गुप्ता ने भी इस कार्य में क्लब की ओर से भी शामिल हुए । सबसे बेस्ट क्लब का ये आवार्ड हमारे रोटरी बीकानेर मरुधरा क्लब को पिछले 6 सालों में पहली बार इस साल किये गए सेवा कार्यो के लिए मिला है । सर्व श्रेष्ठ क्लब के साथ क्लब को DG साइटेशन अवार्ड एवम सदयता संख्या में 26% के बढ़ोतरी के लिए स्टार क्लब अवार्ड के साथ कुल 4 अवार्ड ओर भी मिले है
ये आयोजन कल दिनांक 24 जून संडे को अलवर में हुआ था इस मे रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री राज कुमार भूतोरिया जी , जोधपुर से DRR विनोद भटिया जी एवम राजस्थान एवम मध्य्प्रदेश के 200 से अधिक रोट्रीयन ने शिरकत करी ।
रोटे.रूपिन कल्याणी
अध्यक् (वर्ष 2017-18)
रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा