पुलिस उपाधीक्षक अधिवक्ताओं से वार्ता करते हुएवल्लभनगर बार एसोसिएशन के पूरव उपाध्यश अनुप पुजारी को दिनाक 19/6/18 को अगवा कर उनके साथ गम्भीर मारपीट कर लुटपाट करते हुए उनको डबोक स्थित सीमेन्ट फैक्टी के पास अचेत अवस्था मे छोडने को लेकर नामजद रिपोरट दरज हुए चार दिन होने के बाद भी कोई कारयवाही नही होने से आज दिनाक को वल्लभनगर एडवोकेट बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ताओ ने आज न्यायिक काम का बहिष्कार किया तथा पुलिसउपअधिशक कार्यालय के बहार धरना दिया उक्त धरने मे उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यश रामकरपा शरमा महामन्तरी चेतनपुरी गोस्वामी कमलेश दाणी सहीत कई वल्लभनगर बार अध्यश मुकेश मेनारिया उपाध्यश राजमल मेनारिया महामन्तरी मुकेश गोपावत अजित प्रसाद निमडीया विनोद ओस्तवाल रमेश सागावत शकर डागी बाबुलाल डागी नारायण गाडरी मुकेश डागी पुरणमल जैन सरवन पोखरना नारायणलालजाट भगवानलाल मेनारिया सहीत समस्त अधिवक्ता उपस्थित रहे