सांस्कृतिक कार्यक्रम में बताया बेटी का महत्व

बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। बेटी है तो कल है वरना विराना पल है.. कि थीम पर रविवार देर शाम को बेटी बचाने का संदेश दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये समाज में बेटियों के प्रति सोच बदलने का साक्षी बना रविन्द्र रंगमंच। वाईब्रेशन डांस एकेडमी की ओर से बेटी बचाओं अभियान के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने बच्चे और युवा आमजन को बेटी है तो कल का संदेश देते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। एकेडमी के निदेशक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम में नाटक,डांस के माध्यम से बेटी के महत्व को प्रतिपादित किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्काउट व गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा विमला डुकवाल व समाजसेवी महेश पुरोहित थे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की राजस्थान संकल्प प्रमुख मीना आसोपा मौजूद रही। एकेडमी की एमडी नीलम बंसल ने बताया कि उन बच्चों ने मंच को साझा किया जो प्रतिभाशाली है,किन्तु मंच नहीं मिलने के अभाव में अपनी प्रतिभा को निखार नहीं सकते। कार्यक्रम के दौरान एकल नृत्य,सामूहिक नृत्य,नाटक व एकांकी के जरिये बेटी है तो कल का महत्व आये हुए दर्शकों को समझाया गया। कार्यक्रम गौरव शर्मा,ताहिर,मनीषा स्वामी,जूही मित्तल,शुभम लोहिया,दीपक,नकुल और अनिल प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही बटोरी।

error: Content is protected !!