कस्बे की बिजली आपूर्ति रात पर ठफ रही

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 26 जून । रात्रि को हुई बारिश के कारण अचानक कस्बे की बिजली आपूर्ति ठफ हो गयी । इस कारण समूचा कस्बा अंधेरे में डूबा रहा । पूरी रात लोग परेशान होते रहे । उमस भरी गर्मी से छोटे छोटे बच्चे सो नही पाए । पिछले दिनों से बिजली आपूर्ति गड़बड़ा रही है । कभी लोड सेटिंग के नाम तो कभी सीट डावन के नाम बिजली की कटौती की जा रही है । दिन व रात्रि में कभी भी बिजली को काट लिया जाता है । इससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है । जानकारी के अनुसार रात 8 बजे से गुल हुई बिजली सवेरे 9बजे बहाल हुई । विधुत विभाग के कनिष्ठ अभियंता आंनद कुमार ओझा ने बताया कि बारिश के कारण 33 केवी लाइन फालट हो जाने के कारण बिजली आपूर्ति में व्यवधान आ गया था । जिसको सुबह ठीक कर आपूर्ति बहाल कर दी गयी है ।

error: Content is protected !!