लक्ष्मण बडेराकमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र सिंह को पत्र लिखकर मांग कि हे कि बाड़मेर जिले में बिजली विभाग की तरफ से घोर लापरवाही बरतने के कारण आये दिन बिजली के करंट से लोगों की जाने जा रही है पिछले एक सप्ताह में बाड़मेर जिले में विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण विधुत कर्मी व विद्यार्थी व पशुओ को अपनी जान गवानी पड़ी बडेरा ने ऊर्जा मंत्री को लिखे पत्र में बताया कि विधुत के खड़े खम्बों में करंट प्रवाहित होता है खम्बों के पास स्टेण्ड के रूप में लगी तार में इंसिलेटर लगा नही होने के कारण आदमी विद्यार्थी व पशु करंट की चपेट में आकर जीवन समाप्त हो जाता है बडेरा ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व एयरफोर्स ऐरिया की बिजली ठीक करने वाले कार्मिक को बिना बिजली का जी ओ शट डाउन किये खम्बे पर चढ़ा दिया जिससे जवान कार्मिक श्रवणकुमार की लापरवाही से मौत हो गई । बडेरा ने बतात्या की बारिश की एक बूंद गिरते ही बिजली बन्द की जाती है तथा बिजली उपभोक्ताओं से विभाग बिजली के रखरखाव का टेक्स अलग से करोड़ों रुपये वसुली किये जाने के बावजूद भी बिजली सुरक्षित घरो तक नही पहुँचाई जा रही है बिजली लोगो के सामने मौत बनकर ख़ड़ी है बडेरा ने सरकार से मांग की कि सरकार बिजली के खम्बो पर सही व सुरक्षित फिटिंग के साथ सुरक्षित बिजली पहुंचावे अन्यथा लोगो का जीवन असुरक्षित है