196 प्रतिभाऐं पुष्करणा तेजस्वी पुरस्कार से हुई सम्मानित

अरूण ऋषि ‘स्वर्गीय’ की 15 सैकेण्ड की तालि से जाना स्वास्थ्य का राज
बीकानेर, पहला सुख निरोगी काया होता है और इस सुख से हम कई अन्य सुखों को प्राप्त कर सकते है और निरोगी काया के लिये हमे 9 सुत्री नियमों मे चलने की आवश्यकता है जिससे आपको बगैर चश्मे के, घुटने के दर्द, पेट की बीमारियां, सुन्दरता और बृद्धि विकास के लिये की स्वस्थ्य जिन्दगी मिल सकें। बैठते, उठने, खाने पीने के निश्चित पोश्चर, एक वक्त का खाना और 15 सैकेण्ड की ताली आपको बगैर कोई उत्पाद खरीदें ही बेहतरीन कैरियर की ओर ले जा सकेगें। यह उद्गार थे उज्जैन से आये हुए तेजस्वी सम्मान के मुख्य वक्ता अरुण ऋषि ‘स्वर्गीय’ के।

आयोजक संस्था पुष्करणा वेलफेयर बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द आचार्य ने बताया कि समाज शैक्षिक व खेल 196 प्रतिभाओं को किराडू बगीचीं मे आयोजित सम्मान समारोह मे सम्मानित किया गया। तेजस्वी समारोह मे दसवीं के 87 परीक्षार्थि, बारहवीं के 79 परिक्षार्थी, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा मे 18 तथा राष्ट्रीय स्तर खेलों 12 विजेताओं को कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ एसपी पुरोहित, मुख्य अतिथि डाॅ श्रीलाल मोहता, मुख्य वक्ता अरुण ऋषि, विशिष्ट अतिथि श्रीराम व्यास , डाॅ अनिला पुरोहित तथा कार्यक्रम संयोजक डाॅ विजयशंकर बोहरा ने तेजस्वी पुरस्कार तथा स्वास्थ्य की सीडी देकर सम्मानित किया।

संस्था द्वारा आयोजित दसवीं परीक्षा की टेस्ट सिरीज के प्रथम 6 विजेताओं को संस्था के गोविन्द जोशी, सुरेशनारायण पुरोहित, डाॅ राजकुमार कल्ला ने 14000 रूपये की नकद छात्रवृत्तियां देकर सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण मे देश की सांसदो, एमएलए, सेना-पुलिस अधिकारियों, शीर्ष काॅर्पोरेट घरानों को ट्रैनिंग दे चुके अरूण ऋषि पुष्करणा समाज द्वारा आयोजित तेजस्वी सम्मान मे मुख्य वक्ता के रूप बोलते हुए मल्टीनेशनल कम्पनियों के विभिन्न उत्पादों के मकड़जाल से निकलकर विभिन्न पारंपरिक पद्धतियों के घरेलु नुस्खों से अवगत करवाया वहीं विभिन्न वेद पुराणों से उठे श्लोकों के माध्यम से उठने, बैठने, खाने-पीने के विभिन्न आयामों को रोचक तथ्यों को बड़े ही मनोरंजक तथ्यों से अवगत करवाया। कार्यक्रम के दौरान ही श्रोताओं से 15 सैकण्ड की रिद्मिक तालि बजाकर प्रांगण को गुंजायमान भी करवाया।

कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ एसपी पुरोहित ने प्रतिभावान बच्चों को एकाग्रचित होकर बड़ी परीक्षाओं के लिये एकाग्रचित होकर तैयारियों के बारे मे बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ श्रीलाल मोहता ने स्वस्थ्य प्रतियोगिता और जीवन आनन्द के विचार श्रोताओं के बीच साझा किये। विशिष्ट अतिथि रामजी व्यास ने समय प्रबन्धन को महत्व देते हुए अपने विचार रखे। विशिष्ट अतिथि डाॅ अनिला पुरोहित ने विभिन्न विषयों मे कैरियर बनाने की आधारभूत जानकारी दी । डाॅ राजकुमार कल्ला ने संस्था का परिचय व अब तक के कार्यो को अतिथियों को अवगत करवाया।

कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों को संस्था के सचिव शिवशंकर व्यास, उपाध्यक्ष महेश पुरोहित, उमेश थानवी, डाॅ सुधांशु व्यास, सुनील व्यास, सुरेश पुरोहित, जयशंकर व्यास, हरीश व्यास, सीए दीपक व्यास, अभय व्यास, राजीव पुरोहित, पूनित हर्ष, हरिशंकर आचार्य ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह के दौरान अरूण ऋषि राजस्थानी साफा व मोतियों की माला पहनाकर अभिनन्द किया गया।

कार्यक्रम मे मोहन किराडू, अधिवक्ता विजय हर्ष, डाॅ राजेन्द्र पुरोहित, बीजी बिस्सा, बेसिक काॅलेज प्रबंधक अमित व्यास, अरूण प्रकाश गुप्ता, मनमोहन कल्याणी, त्रिलोक नारायण पुरोहित, हेमंत रंगा, पुनित किराडू, खुशालचंद व्यास, हरीश व्यास, मनीष कालरा, सीएस गिरिराज जोशी पुष्करणा महिला मंडल की अध्यक्ष अर्चना थानवी, रेखा आचार्य , एड. ममता कल्ला, धर्मवीर पुरोहित सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

error: Content is protected !!