अवैध गर्भपात मामले में डॉ. ओ. पी. मोदी की जमानत खारिज

जिला और सेशन न्यायलय बीकानेर द्वारा डॉ. ओ.पी. मोदी की ज़मानत याचिका ख़ारिज कर दी गई है | डॉ. मोदी एक नाबालिग का अवैध गर्भपात करने के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा में है | राज्य पीसीपीएनडीटी दल द्वारा मंगलवार को सार्दुलगंज स्थित मोदी क्लिनिक पर छापा मार नाबालिग लड़की का अवैध गर्भपात करते रंगे हाथ पकड़ा था | मोदी क्लिनिक मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ़ प्रेगनेंसी एक्ट 1971 में पंजीकृत नहीं है |

7 माह के गर्भ को गिराकर डाली जान जोखिम में
पीबीएम अस्पताल से प्राप्त सोनोग्राफी रिपोर्ट अनुसार बाप (जोधपुर) निवासी नाबालिग लड़की के साढ़े 5 माह नहीं बल्कि लगभग 7 माह का गर्भ था इस लिहाज से डॉ. मोदी ने लड़की की जान बड़े जोखिम में डालने का कृत्य किया |

error: Content is protected !!