कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में उद्यमिता विकास पर प्रशिक्षण

बीकानेर,12 जुलाई। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहयोग से संचालित राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा योजना के अन्तर्गत, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में गुरुवार को एक दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्याालय के कुलपति प्रो. बी. आर. छीपा ने विद्यार्थियों को चुनौतियों को स्वीकार करने, जोखिम उठाने के साथ-साथ आगे बढ़कर अपने उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि सम्बधित उद्यमिता विकास आवश्यक है।
राजस्थान सरकार के सूचना, तकनीकी एवं प्रसार विभाग के मुख्य प्रशिक्षक गगनदीप सिंह ने उद्यमिता विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने 25 से 27 जुलाई तक बीकानेर में आयोजित होने वाले राजस्थान डिजि फेस्ट में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों, कार्यशालाएं, हेकथान प्रतियोगिता, प्रदर्शनियों, जॉब फेयर आदि के बारे में जानकारी दी। सिंह ने आनलाईन रजिस्टे्रशन की भी जानकारी दी।
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. आई. पी. सिंह ने एनएएचईपी परियोजना के तह् आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। संस्थान के निदेशक डॉ. एन. के. शर्मा ने कृषि विश्वविद्यालय की प्रमुख गतिविधियों व उपलब्धियों के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. अमिता शर्मा ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय, गृह विज्ञान व कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के 70 से अधिक स्नातकोतर व विद्यावाचस्पति विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ. पी. एल. नेहरा, प्रसार निदेशक डॉ. एस. के. शर्मा, गृह विज्ञान महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. दीपाली धवन, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. एस. एल. गोदारा सहित विभिन्न संकायों के वैज्ञानिक उपस्थित थे।

केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई शुक्रवार को बीकानेर में
बीकानेर-बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस को दिखाएंगे झंडी

बीकानेर, 12 जुलाई। केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री श्री राजेन गोहांई शुक्रवार को प्रातः 9ः45 बजे वायु मार्ग द्वारा दिल्ली से प्रस्थान करेंगे तथा प्रातः 11ः15 बजे नाल हवाई अड्डा पहुंचेंगे। श्री गोहांई यहां से रवाना होकर 11ः45 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। श्री गोहांई 12 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन पर बीकानेर-बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल भी साथ रहेंगे। श्री गोहांई 1ः15 बजे रेलवे स्टेशन से रवाना होकर नाल हवाई अड्डा पहुंचेंगे तथा दोपहर 1ः45 बजे बजे वायुमार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
—–
इंदिरा गांधी नहर परियोजना की नहरों का चक्रीय कार्यक्रम जारी
बीकानेर, 12 जुलाई। इंदिरा गांधी नहर परियोजना की नहरों को 1 6 जुलाई प्रातः 6 बजे से 10 अगस्त सायं 6 बजे तक तीन में से एक समूह पानी चलाए जाने के लिए समूहों का चक्रीय कार्यक्रम जारी किया गया है।
अतिरिक्त आयुक्त क्षेत्रीय विकास इंगानप ने बताया कि फसल खरीफ 2018 के दौरान इंदिरा गांधी मुख्य नहर की आरडी 620 पर 16 जुलाई प्रातः 6 बजे से 24 जुलाई सांय 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता समूह क, ख , ग रहेगा। इसी प्रकार 24 जुलाई सायं 6 बजे से 2 अगस्त प्रातः 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता समूह ख, ग , क तथा 2 अगस्त प्रातः 6 बजे से 10 अगस्त सायं 6 बजे तक ग, क, ख रहेगा।

error: Content is protected !!