बीकानेर , गऊ गोपाल स्वदेशी उत्पाद कम्पनी का शुभारंभ समतानगर में हुवा।उद्धघाटन अवसर पर में कम्पनी के निदेशक प्रेम प्रकाश खत्री ने बताया की यह भारत की पहली कम्पनी है जो देशी गाय के गोबर और गोमूत्र पर आधारित है यह कम्पनी गौशालाओ से गोबर एकत्र कर उस गोबर से लकड़ी,ईंट जैविक खाद आदि उत्पादो का उत्पादन करेगी व स्वदेशी गौ संवर्धन के लिए पशुपालको की सहायता करेगी तथा बेंगलूर की कम्पनी गेट ग्रीन बायो एनर्जी से बायो गैस के घरेलु प्लांट के लिए भी करार किया है कम्पनी प्रवक्ता रवि पुरोहित ने बताया की विदेशो में स्वेदेशी गाय के ए 2 दूध की भारी मांग को देखते हुवे यह कम्पनी स्वदेशी गाय के दूध से बनी मिठाइयों का भी उत्पादन करेगी व विदेशो में एक्सपोर्ट करेगी उद्घाटन अवसर पर कम्पनी के निर्देशक सीमा जोशी ,अर्चना शर्मा ,गीतिका खत्री ,आशीष खत्री ,रमेश पुरोहित,बालकिशन थानवी,सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।