अस्पताल की गैलरी में भरा पानीबीकानेर 22 जुलाई 2018 । पीबीएम के जनाना अस्पताल में गार्ड – स्टाफ ने बारिश रुकने के लिए प्रार्थना की और बारिश थमने पर प्रसाद चढ़ा कर मरीजों के परिजनों को वितरित किया। भारी बारिश के कारण जनाना अस्पताल के लेबर रूम गैलेरी सहित काफी जगहों पर पानी पहुंचने से मरीजों व परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसी ही समस्या पूरे पीबीएम अस्पताल भवन व परिसर में बारिश थमने के काफी देर बाद तक बनी रही। वार्डाें में भर्ती मरीजों को परेशानी न हो इसके लिए स्टाफ व गार्डों ने पूरे प्रयास किए। -✍️ मोहन थानवी