फ़िरोज़ खान
सीसवाली 28 जुलाई । कस्बे के डपटा रोड पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा गौरव पथ का निर्माण करवाया गया था । इस गौरव पथ के निर्माण को पूरा हुए ल एक साल हो गया है । मोहल्लेवासी रामकल्याण नागर व पुनीत नागर ने बताया कि पिछले महीने गौरव पथ की दोनों साइड पर नालियां निर्माण का काम शुरू किया गया था । मगर नालियां अधूरी बनाकर काम बंद कर दिया । जिस कारण बारिश का पानी घरों व बस्ती में घुस रहा है । इन्होंने बताया कि पिछले दिनों लगातार बारिश होने से बारिश का पानी घरों में घुस गया । जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा । बारिश बन्द होने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली । वही बस्ती के लोगो ने विभाग से नालियां निर्माण की मांग की है ।