स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों में मिले उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएँ

बीकानेर। आयुष्मान भारत योजना के तहत बनने वाले स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों में आमजन को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएँ मिले और संचालन इस प्रकार किया जाए कि क्षेत्र की जनता बीमार ही कम पड़े। ये कहना था निदेशालय जयपुर से आए निदेशक एड्स डॉ. एस.एस. चैहान का, वे सोमवार को स्वास्थ्य भवन बीकानेर में आयुष्मान भारत योजना व आदर्श पीएचसी योजना के तहत संचालित स्वास्थ्य केन्द्रों की प्रगति समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि योजना का शुभारम्भ 15 अगस्त को होना है अतः तय समय सीमा में सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं। बैठक के दौरान आदर्श पीएचसी पर मरीज संतुष्टि, दवा व जांच की उपलब्धता तथा 24 घंटे सेवाओं की सुनिश्चितता पर गहन मंथन हुआ। संयुक्त निदेशक डॉ. एच.एस. बराड़ ने प्रत्येक संस्थावार हुए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा, आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता, डॉ. नवल किशोर गुप्ता, डीपीएम सुशील कुमार, सभी बीसीएमओ व स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

जिले के 15 स्वास्थ्य केंद्र बनेंगे स्वास्थ्य कल्याण केंद्र
सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी व जन स्वास्थ्य कल्याणकारी ‘आयुष्मान भारत‘ योजना में हमारे जिले के भी 15 स्वास्थ्य केंद्र शामिल किए गए हैं। इनमें 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किलचू, दासूडी, सुई व मुकाम, 4 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न. 1, 3, 4 व बीछवाल, तथा 7 उप स्वास्थ्य केंद्र बिग्गा बास रामसरा, कुचोर अधुनी, दावा, ग्रांधी, खारा, कृष्णा नगर व सत्तासर को स्वास्थ्य कल्याण केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा हैं। इन केंद्रों का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है और ये केंद्र 15 अगस्त 2018 से विधिवत प्रारम्भ हो जाएंगे। योजना का प्रारम्भ स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। योजना के तहत राज्य के 100 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 100 उप स्वास्थ्य केंद्र एवं 25 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल किए गए हैं, जिन्हें अब स्वास्थ्य कल्याण केंद्र के रूप में सुदृढ़ किया जा रहा है। डॉ. मीणा ने बताया कि सामुदायिक पहुँच बढाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है।

मिलेंगी आदर्श स्वास्थ्य सेवाएं
डीपीएम सुशील कुमार के अनुसार इन हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर विशेष रूप से 12 प्रकार की सेवाएं प्रसव पूर्व देखभाल, प्रसव, प्रजनन एवं परिवार कल्याण सेवायें, नवजात व शिशु स्वास्थ्य सेवायें, योग एवं स्वास्थ्य में बढ़ावा, मानसिक स्वास्थ्य सेवायें, सामान्य बाह्य रोगी देखभाल, संक्रामक व गैर संक्रामक रोग प्रबंधन, आंख-कान-नाक-गला व मुख स्वास्थ्य सेवायें, निशुल्क आवश्यक औषधि व जांच, आपातकालीन चिकित्सा एवं इलेक्ट्रोनिक स्वास्थ्य रिकार्ड जैसी सेवायें उपलब्ध होंगी। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव व एमडी एनएचएम श्री नवीन जैन की ओर से अनटाइड फण्ड को लेकर भी विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके तहत सामुदायिक भागीदारी बढ़ाई जाएगी। महिला मरीजों की जांच के लिए प्राइवेसी की व्यवस्था आदि सुनिश्चित की जाएगी। सामान्य प्रसव के लिए दवाएं व उपकरण आदि की व्यवस्था होगी। वजन मशीन, बीपी मापक, परीक्षण टेबल, ड्रेसिंग ड्रम आदि खरीदे जा सकेंगे। भवन पर आईईसी व पेंटिंग आदि व्यापक स्तर पर होगी। विशेष कार्य करने पर संबंधित आशा या ग्रामीण को पुरस्कृत किया जा सकेगा। इन स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों पर आपदा व बीमारी के प्रकोप के समय पर पर्याप्त दवा उपलब्ध होगी। इनमें सास-बहु सम्मेलन, महिला मण्डल, युवा मण्डल, दंपति दल की बैठकें नियमित होंगी। इसके आयोजन के लिए आशाओं को मानदेय भी दिया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!