डूंगर कॉलेज में स्नातकोत्तर प्रवेष में आवेदन का एक और अवसर

बीकानेर 2 अगस्त। संभाग के सबसे बड़ राजकीय डूंगर महाविद्यालय में स्नातकोत्तर में प्रवेष के इच्छुक विद्यार्थियों के लिये रिक्त स्थानों प्रवेष हेतु एक और अवसर दिया गया है। प्राचार्य डॉ. सतीष कौषिक ने बताया कि स्नातकोŸार में कुल 1160 सीटें अभी भी रिक्त हैं जिनमें से सामान्य वर्ग में 117, अन्य पिछड़ा वर्ग मे 88, अनुसूचित जाति में 88 तथा अनुसूचित जन जाति में 136 सीटें रिक्त हैं।
प्रभारी अधिकारी डॉ. एम.डी.शर्मा ने बताया कि इन स्थानों पर आगामी एक सप्ताह तक केवल रिक्त स्थानों पर ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अभी तक कुल 831 सीटों पर प्रवेष दिया जा चुका है।

प्राचार्य

error: Content is protected !!