कैरियर काउंसेलिंग पर विशेष व्याख्यान

सर्व समाज की प्रतिभाओं का सम्मान शनिवार को

बीकानेर 2 अगस्त। सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 4 अगस्त शनिवार को सुबह 11ः00 बजे दयानन्द पब्लिक स्कूल जिला परिषद् के पास आयोजित होगा। साथ ही युवाओं को कैरियर काउंसेलिंग पर विशेष व्याख्यान भी होगा।
कार्यक्रम सयोजक सुनीता गौड़ ने बताया सम्मान समारोह में स्वामी केशवानन्द कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बी.आर.छीपा,श्रीबालाजी घाम के पीठाधीश बजरंगदास महाराज,सागर विद्यापीठ के अधिष्ठिता रामेश्वरानन्द पुरोहित,ब्रह्मा कुमारी विश्वविद्यालय की कमल बहन तथा ग्रंथी गुरमीत अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि समारोह में प्रतिभाओं को सुबह साढे दस बजे पहुंचना होगा। उन्होंने बताया कि कक्षा 10-12 में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले और राज्य-राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतिभागी,पी.एम.टी,पी. एच.डी,सी.ए, सी.एस,प्रशासनिक सेवा, सामजिक संस्थाओं ने उत्कृष्ट कार्य किया है उन्हें सम्मानित किया जायेगा। ऐसी 525 प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा।

error: Content is protected !!