गौरव यात्रा को लेकर हुई बैठक

वल्लभनगर / लोकेश मेनारिया
मुख्यमंत्री की 10 अगस्त को वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित गौरव यात्रा को लेकर के आज रविवार को भा ज पा मंडल की बैठक राणा प्रताप संस्थान भिंडर के सभागार में भाजपा की बैठक का आयोजन किया गया | बैठक में सर्व सहमति से कार्यकर्ताओं को कई जिम्मेदारियां सौंपी गई| बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष हीरा लाल पंड्या की अध्यक्षता में तथा मुख्य अथिति भाजपा प्रभारी गणपत लाल मेनारिया एवं विस्तारक अवधेश व्यास के सानिद्य में सम्पन हुई |
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए मंडल महामंत्री विनोद मौर्य ने बताया कि आयोजित बैठक में मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा के तहत 10 अगस्त को वल्लभनगर विधानसभा में 10 प्रस्तावित है , इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है, कार्यकर्ता स्वागत एवं अन्य तैयारियों में जुटे हुए हैं | आज बैठक में 10 अगस्त को मुख्यमंत्री की होने वाली सभा के लिए कई जिम्मेदारियाँ कार्यकर्ताओं को सौंपी गई | बैठक को संबोधित करते हुए गणपत लाल मेनारिया ने कहा की भा. ज. पा. का हर कार्यकर्ता पूरी मुश्तैदी से यात्रा का भव्य स्वागत तथा भटेवर में सभा के लिए हर तैयारी में जुट जाए | उन्होंने कहा कि गौरव यात्रा को लेकर के हर कार्यकर्ता उत्साहित है और पूर्ण निष्ठा से संगठन के पक्ष में कार्य कर रहा है और राजस्थान में दोबारा भाजपा की ही सरकार बनेगी | विस्तारक अवधेश व्यास ने कहा की मुख्य मंत्री की सभा भा ज पा के बैनर तले भटेवर में ही होगी | सभी पदाधिकारी ,प्रभारी , बूथ अध्यक्ष के साथ मिलकर तैयारी में जुटने का आह्वान किया |
इस अवसर पर भा ज पा देहात पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रेम शंकर पंड्या , पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर मूंदड़ा ,उपाध्य्क्ष सुरेश कंठालिया , युवा मोर्चा अध्य्क्ष गजेंद्र मेहता , मंत्री जहूर खान ,लीलाधर सोनी ,सवाई लाल लखावत ,शक्ति केंद्र प्रभारी मुकेश सोनी , दीपक आमेटा ,चतर सिंह रावल , राहुल जेन, पंकज तजावत , लक्ष्मण गिरी गोश्वामी ,हकीमुद्दीन बोहरा ,मोर्चा पदाधिकारी सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे |
पीले चावल रख गांव-गांव में गौरव यात्रा में आने का दे रहे न्यौता
गौरव यात्रा को लेकर के भाजपा में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है इसको लेकर के गत दिनों से ही भाजपा प्रभारी गणपत लाल मेनारिया एवं अन्य पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता घर-घर जाकर पीले चावल रखकर गौरव यात्रा में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं साथ ही योजनाओं का लाभ की भी जानकारी देकर योजनाओं का लाभ लेने की बात कह रहे हैं |

error: Content is protected !!