एस पी माथुर के अनुसार शोभा यात्रा का उद्देश्य समाज को सगंठित कर राष्ट्रीय विकास धारा से जोडना है।शोभायात्रा विभिन्न सेक्टर मार्गो से होते हुए सैक्टर 3 व 5 के मध्य स्मृति वन उधान पहुच कर सभा में परिवर्तित होगी जहां महाआरती व झंडारोहण होगा। शोभा यात्रा मार्ग मे विभिन्न स्थानो पर भगवान चित्रगुप्त जी कि आरती कि जायगी ।
कायस्थ एकता मंच के अध्य्क्ष एस पी माथुर ने सभी समाज बन्धुओ से सह-विनम्रतापूर्वक आग्रह किया कि आप सह-परिवार शोभा यात्रा मे पधार कर कायस्थ व राष्ट्रीय एकता का परिचय देंगी।
इस यात्रा में जयपुर की समस्त कायस्थ संस्थाए भाग लेंगी जिसमें की 30 से अधिक स्वागत गेट होंगे जहां की जलपान की व्यवस्था भी की जायेगी।