राष्ट्र ने एक महान जन नेता खो दिया

अटलबिहारी वाजपेयी के निधन से राष्ट्र ने एक महान जन नेता खो दिया । पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की प्रधानमंत्री सड़क योजना ने देश को विकास व उन्नति से जोड़ दिया वाजपेयी ने देश को मजबूती प्रदान करने के लिए दुनिया के ताकतवर देशो की परवाह किये गये बगैर परमाणु परीक्षण किया था वाजपेयी ने कारगिल युद्ध के दौरान देश की रक्षा करने में महान योगदान दिया वाजपेयी के नेतृत्व में शहीदों को देश मे पहली बार उचित सम्मान मिला।

लक्ष्मण बडेरा अध्यक्ष कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर

error: Content is protected !!