जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर के अध्यक्ष माननीय श्री राजेन्द्र कुमार पारीक (जिला एवम् सेशन न्यायाधीश बीकानेर) की अध्यक्षता व प्रशासनिक सहयोग से नालसा (विधिक सेवा शिविर) मॅाडल स्कीम का आयोजन श्रीडूंगरगढ में प्रातः 11.00 न्यायालय परिसर श्रीडूंगरगढ में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अमित कुमार कड़वासरा अतिरिक्त जिला एवम् सत्र न्यायाधीश संख्या 02 द्वारा की गयी। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री देव कुमार खत्री, अतिरिक्त जिला एवम् सत्र न्यायाधीश तथा संयुक्त सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर तथा पवन कुमार अग्रवाल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बीकानेर उपस्थित रहे। उक्त शिविर में राहुल चौधरी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पूर्णकालिक सचिव, बीकानेर द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा तेैयार की गयी।
इस कार्यक्रम में श्री विक्रम सिंह भाटी, रेलवे मजिस्ट्रेट, बीकानेर, श्री मुकेश कुमार, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, डूंगरगढ, श्री सुरेन्द्र कुमार, ब्लाक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, डूंगरगढ, श्री जयसिंह मेघवाल एसडीएम, डूंगरगढ, श्री महेन्द्रंिसह मान बार अध्यक्ष, श्रीडूगरगढ, श्री वीरपाल सिंह बीडीओ डूंगरगढ, अन्नत वीर जैन महावीर विकलांग सहायता समिति तथा प्रशासनिक अधिकारीगण व अधिवक्तागण, छात्र-छात्रा व आमजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश व श्री देवकुमार खत्री, अतिरिक्त जिला एवम् सत्र न्यायाधीश तथा संयुक्त सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर ने दिव्यांगों व निशक्तजनों में महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सहयोग द्वारा ट्राई साईकिल, व्हील चैयर, ठसपदक ैजपबा ए भ्मंतपदह ।पक (श्रवण यंत्र) व बैशाखी बांटकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाकर उन्हे लाभान्वित किया।
कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजना, चिकित्सा विभाग की योजना, कृषि विभाग की कल्याणकारी योजना तथा इंडियन गैस सैलण्डरों का वितरण किया तथा अन्य विभागो की और से जानकारी देने हेतु स्टॅाल भी लगायी गयी। जिसमें कई लाभार्थियों को मौके पर चैकांे का वितरण कर लाभन्वित भी किया गया।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष माननीय श्री राजेन्द्र कुमार पारीक, जिला एवम् सेशन न्यायाधीश बीकानेर द्वारा यह बताया गया विधिक चेतना के रूप में निःशुल्क विधिक सहायता, राजस्थान पीड़िता प्रतिकर स्कीम 2011, मुफ्त कानूनी सलाह, की जानकारी दी व दिनांक 08.09.2018 को राष्ट्रीय लोक अदालत व मध्यस्थता के महत्व की व्याख्या की तथा उपस्थित जन समूह को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का मौके पर लाभ उठाने बाबत् प्रोत्साहित किया एवम् आहवान किया की वे शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये काउन्टरों से उन योजनाओं के आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा करावें एवम् शीध्र ही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। नियमित अन्तराल पर जिला प्रशासन के साथ मिलकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऐसे लोक कल्याणकारी शिविरों का आयोजन करेगा जिसमें विधिक चेतना के साथ साथ लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी मौके पर दिया जायेगा जिससे ये शिविर समाज में लोक प्रिय होंगे, समाज के कमजोर वर्गों को वास्तविक लाभ दिलाने में सहायक सिद्व होंगे।
अंत में श्री मुकेश कुमार, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, डूंगरगढ, ने मंच पर उपस्थित होकर प्रशासनिक अधिकारीगण, कार्यालय के कर्मचारीगण, अतिथियों व शिविर में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
जिला एवम् सेशन न्यायालय
बीकानेर