पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 74वीं जयंती पर किया याद

सदभावना दिवस पर ली सदभावना की प्रतिज्ञा
*********
बीकानेर। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की 74 वीं जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वास्थ्य भवन में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ. इंदिरा प्रभाकर ने स्वर्गीय राजीव गाँधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके कार्यकाल को याद किया। आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने राजीव गांधी को देश में कंप्यूटर क्रान्ति लाने वाले एक युवा प्रधानमंत्री के रूप में याद कर भारतीय जनमानस में उनकी लोकप्रियता को अद्वितीय बताया। इस अवसर पर एसओ दिलीप हर्ष, डीएनओ मनीष गोस्वामी, आशा समन्वयक रेणु बिस्सा, एपिडेमियोलोजिस्ट नीलम प्रताप सिंह, यूएचपीसी नेहा शेखावत, डॉ. मनुश्री सिंह, इन्द्रजीत सिंह ढाका सहित समस्त स्टाफ ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमो से सुलझाने की प्रतिज्ञा भी ग्रहण की। जिले के विभिन्न ग्रामीण-शहरी चिकित्सालयों से भी सदभावना दिवस मनाने की सूचना प्राप्त हुई है।

error: Content is protected !!